बॉलीवुड

सुशांत को यादकर भावुक हुई नेहा। सुशांत की इस फ़िल्म का गाना गाकर किया याद, वीडियो हुई वायरल

पहली बरसी पर सितारों ने कुछ इस तरीक़े से याद किया सुशांत सिंह राजपूत को...

सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया से गुजरे पूरा 1 साल हो गया है। सुशांत सिंह राजपूत ने इस दुनिया को बीते साल 14 जून को अलविदा कहा था। उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी के मौके पर उनके परिवार से लेकर फैंस और पूरी फिल्म-टीवी इंडस्ट्री भावुक नजर आई। सभी ने दिवंगत को नम आंखो के साथ याद किया। वहीं सुशांत की बरसी पर सिंगर नेहा कक्कड़ ने सुशांत की याद में एक गाना शेयर किया, जो कि अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

sushant

बता दें कि नेहा कक्कड़ ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में नेहा “जान निसार है” गाना गाती दिख रही हैं। जो गाना सुशांत राजपूत अभिनीत फिल्म ‘केदारनाथ’ का है। इस वीडियो में सुशांत की झलकियां भी शामिल की गई है। वही नेहा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ‘सुशांत’ और साथ ही साथ दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar)


मालूम हो कि दिवंगत की याद में सिंगर का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वह कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वही गौरतलब हो कि नेहा कक्कड़ के अलावा अन्य फ़िल्मी दुनिया के सितारों ने भी सुशांत राजपूत को याद किया। बात दें कि सुशांत की पहली बरसी पर कृति ने उनकी एक दो नहीं बल्कि ढेर सारी तस्वीरों का कोलाज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। साथ ही कृति ने लिखा कि, “पहली बार जब तुम्हारे साथ शॉट किया, हमारा लुक टेस्ट। दो अंजाने लोग जिनके नसीब में एक दूसरे की जिंदगी में आना लिखा था। वो फिल्म जिसमें हमारे ना कह सकने वाले कनेक्शन को दिखाया, जिसमें दो दुनिया बसी थी। आज ये लिखते हुए भी अजीब महसूस हो रहा कि तुम नहीं हो। ऐसा लगता ही नहीं कि हम दो अलग अलग जगह रह रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे तुम यही हो और किसी दिन मुलाकात होगी। इस बात को स्वीकार करना आसान नहीं है, लेकिन मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि तुम्हें शांति मिल गई होगी।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumi ? (@bhumipednekar)


इतना ही नहीं सुशांत की पहली बरसी पर ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी उनकी एक तस्वीर स्टोरी पर लगाई और लिखा, “आपको याद कर रही सुशांत।” वहीं जान्हवी कपूर ने भी सुशांत की तस्वीर साझा कर उन्हें याद किया। सुशांत के पहले को-स्टार राजकुमार राव ने भी उनकी तस्वीर साझा कर लिखा कि, ‘भाई’ और दिल वाली इमोजी पोस्ट की।

सुशांत सिंह राजपूत संग फिल्म में काम कर चुकीं भूमि पेडनेकर ने एक पोस्ट साझा किया। जिसमें भूमि ने लिखा कि, “तुम्हारी याद आ रही है, तुम्हारे सवाल और हमने जो भी सारी बातें की। सितारों से लेकर उन अनजानी चीजों तक तुमने मुझे वो दुनिया दिखाई जो मैंने पहले कभी नहीं देखी थी। मुझे उम्मीद है कि तुम्हें शांति मिल गई होगी मेरे जिज्ञासु सुशांत…ओम शांति।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

Back to top button
?>
slot gacor slot demo