बॉलीवुड

खुद को फ्रंटलाइन वर्कर बता वैक्सीन लगवाने के आरोप में फंसी एक्ट्रेस, BJP बोली सख्त कार्रवाई हो

देश में इस समय कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। इस लहर ने इस बार कई यंग लोगों को भी अपनी चपेट में लिया है। फिलहाल इस वायरस से बचने का एकमात्र तरीका कोरोना का टिका लगवाना है। हालांकि वैक्सीन को लेकर भी देश में मारामारी चल रही है। लोगों को आसानी से वैक्सीन के स्लॉट नहीं मिल रहे हैं। सरकार से 1 मई से 18 से 44 एज ग्रुप को वैक्सीन लगवाने का ऐलान किया था। लेकिन बहुत से लोगों को एक महीने कोशिश करने के बाद भी वैक्सीन स्लॉट उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। ऐसे में लोग जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के लिए अलग अलग जुगाड़ भी कर रहे हैं।

meera chopra

इस बीच अभिनत्री मीरा चौपड़ा के वैक्सीन लगवाने को लेकर राजनती गरमा रही है। दरअसल उनके ऊपर आरोप लगा है कि एक्ट्रेस ने खुद को फ्रंट लाइन वर्कर बताकर कोरोना की वैक्सीन लगवाई है। यह आरोप भाजपा ने लगाया है। उन्होंने बीते शनिवार एक पहचान पत्र भी जारी किया है। इसमें अभिनेत्री मीरा चोपड़ा की पहचान एक निजी फर्म ने सुपरवाइजर के रूप में बताई गई है। बस इसी के बेस पर उन्हें ‘फ्रंटलाइन वर्कर’ की कैटेगरी के अंतर्गत कोरोना का टिका लगा दिया गया।

meera chopra

अब इस मामले पर जांच के आदेश दिए गए हैं। ठाणे नगर निगम द्वारा इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। खासकर भाजपा के नेता इस पूरे मामले की जांच की डिमांड कर रहे हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि दोषी पाए जाने पर एक्ट्रेस के ऊपर सख्त कार्रवाई भी होनी चाहिए। जांच के आदेश में इस बात का पता लगाने को कहा गया है कि क्या सच में एक्ट्रेस ने खुद को फ्रंट लाइन वर्कर बताकर कोरोना की वैक्सीन लगवाई है? आदेश के अनुसार इस मामले की रिपोर्ट 3 दिन के अंदर पेश करना होगी। यदि मीरा चोपड़ा दोषी पाई गई तो उनके ऊपर कार्रवाई हो सकती है।

meera chopra

उधर दूसरी तरफ मीरा चोपड़ा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने इस मामले को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि – हम सभी वैक्सीन लगवाना चाहते हैं और इसके लिए हम सभी अपना बेस्ट दे रहे हैं। इसी तरह मैं भी अपने जान पहचान के लोगों से हेल्प ले रही थी। एक महीने के प्रयास के बाद मैं एक वैक्सीन सेंटर पर खुद को रजिस्टर करने में सफल रही। मुझ से सिर्फ अपना आधार अकार्ड भेजने को कहा गया था।

meera chopra

मीरा आगे कहती हैं – सोशल मीडिया पर जो आईडी वायरल हो रही है वह मेरी नहीं है। मुझ से रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड मांगा गया था और सिर्फ यही एक आईडी मैंने दी थी। जब तक किसी आईडी पर आपके हस्ताक्षर न हो तब तक वह वैलिड नहीं मानी जाती है। मैंने खुद ने अपनी वह कथित आईडी पहली बार ट्विटर पर देखी। मैं इस तरह की किसी भी प्रैक्टिस की निंदा करती हूं। और यदि ऐसी कोई आईडी बनाई भी गई है तो मैं भी जानना चाहती हूँ कि यह कैसे और क्यों हुआ?


वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है?

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/
https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/thailand/ https://komunitas.bobotoh.id/wp-content/dana/