दिलचस्प
Trending

दुनिया की सबसे महंगी कार की क़ीमत उडा देगी आपके होश, जानिए क्या है सबसे महंगी कार की ख़ासियत।

लॉन्‍च हुई दुनिया की सबसे महंगी कार, जानिए उसके फ़ीचर्स और क़ीमत?

दुनिया में हर कोई किसी न किसी चीज़ का शौकीन होता है। किसी को अलग-अलग प्रकार के व्यंजन चखने का शौक़ होता है तो किसी को गाड़ी-घोड़ों का। आज के समय में बात करें तो दुनिया में ऐसी अनगिनत कारें हैं। जिसपर बैठने की चाहत हर किसी की होती है, लेकिन उन कारों की क़ीमत इतनी अधिक होती है कि उसकी सवारी करना सबके बस की बात नहीं।

ऐसे में अगर पूछा जाए कि सबसे महंगी कार कौन सी होगी? तो अपने ज्ञान और जागरूकता के हिसाब से लोग अलग-अलग जवाब देंगे, लेकिन हम आपको बता दें कि अब दुनिया की सबसे महंगी कार लांच कर दी गई है। जिसकी क़ीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।

boat tail

जी हां लग्ज़री कार बनाने वाली मशहूर कम्पनी रोल्स रॉयस ने दुनिया की सबसे महंगी कार लांच की है। जिसको नाम दिया गया है, “बोट टेल”। यह कार कई मायनों में ख़ास है। उससे भी ज़्यादा ख़ास इस कार की क़ीमत है। बोट टेल की क़ीमत कम्पनी ने 20 मिलियन पाउंड्स यानी 200 करोड़ रुपए निर्धारित की है। इस कार को तैयार करने में कम्पनी को चार वर्ष का समय लगा।

boat tail

बता दें कि यह लग्ज़री कार चार सीटों वाली है। जिसकी लम्बाई क़रीब 19 फीट है। ये पहली रोल्स रॉयस कार है। जिसे लग्ज़री कार निर्माता के नए कोचबिल्ड प्रोग्राम के तहत बनाया गया है। यह कार रोल्स रॉयस की स्वेप टेल कार से प्रेरित बताई जा रही है। बोट टेल से पहले तक स्वेप टेल ही इस कंपनी की सबसे महंगी कार थी। स्वेप टेल को रोल्स रॉयस ने वर्ष 2017 में लगभग 130 करोड़ रुपयों में बेचा था। इस कार का सिर्फ़ एक ही मॉडल लॉन्च किया गया था। जिसे रसूखदार यूरोपियन शख़्स के अनुरोध के बाद इस लग्ज़री कार का निर्माण किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार बोट टेल के तीन मॉडल लॉन्च किए जाएंगे।

boat tail

मालूम हो कि इस कार का पिछला हिस्सा एक लग्ज़री स्पीडबोड से मिलता-जुलता है। रोल्स रॉयस के सीईओ टॉर्सटन मुलर के मुताबिक इस कार को किसी भी बेहतरीन हॉलीडे के लिए या फ़िर पिकनिक मनाने के लिए हर प्रकार की सुविधाओं के लिए तैयार किया गया है और इससे बेहतर पैकेज आपको किसी अन्य कार में नहीं मिलेगा। इस कार की अन्य विशेषताओं की बात करें तो इसमें शैंपेन के लिए अलग से कूलर दिया गया है। इस डबल शैंपेन कूलर को विशेष रूप से कार मालिक की पसंदीदा आर्मंड डी ब्रिग्नैक की बोतलों को फिट करने के लिए डिजाइन किया गया है। इतना ही नहीं क्रॉकरी, सॉल्‍ट, पेपर ग्राइंडर के लिए भी स्‍पेस दिया गया है। कैवियर में फ्रिज के साथ चिलर भी दिया गया है, ताकि यहां अलग-अलग तरह की खाने की चीजें रखी जा सकें।

boat tail

इतना ही नही इस कार में एक 15 स्पीकर का सराउंड साउंड सिस्टम लगा हुआ है। जो कुछ इस तरह से मोडिफाई किया गया है ताकि कार का प्लेटफ़ॉर्म एक साउंड बॉक्स की तरह इस्तेमाल हो सके। इतना ही नहीं इस कार की विशेष बात यह है कि इसके लिए स्विट्जरलैंड की एक प्रतिष्ठित घड़ी बनाने वाली कंपनी बोवी 1822 ने एक ख़ास घड़ी भी तैयार की है।

boat tail

वहीं इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें उसी इंजन का उपयोग हुआ है जो इससे पहले रोल्स रॉयस कलिनन,फैंटम और ब्लैक बैज जैसी लग्ज़री कारों में इस्तेमाल हो चुका है। v12 6.75 बाईटब्रो इंजन 563 एचपी की पावर दे सकता है। भारत मे रोल्स रॉयस की इस इंजन सीरीज़ की गाड़ी की बात करें तो डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा बिग-बी को फैंटम कार गिफ़्ट कर चुके हैं। इसके अलावा भी कई सेलिब्रिटीज हैं जिसके पास रोल्स रॉयस की लग्ज़री कारें मौजूद हैं।

boat tail

Back to top button
?>