दिलचस्प
Trending

ये है दुनिया का दुर्लभ हीरा, 218 करोड़ में हुआ नीलाम। जानिए क्या है इसकी खासियत

"द सकूरा" डायमंड ने तोड़े पुराने सारे रिकॉर्ड आख़िर ऐसा क्या है इस हीरे में?

सभी रत्नों में हीरे को सर्वश्रेष्ठ बताया गया है। यही कारण है कि इसे बहुमूल्य रत्न माना जाता है। कोई भी व्यक्ति हो उसे हीरे की चमक सम्मोहित अवश्य करती है। हर किसी की कहीं न कहीं यह ख्वाहिश होती है कि वह हीरे का आभूषण धारण करें, लेकिन इसकी क़ीमत ही इतनी अधिक होती कि हर किसी के वश में हीरा यानी डायमंड प्राप्त करना नहीं होता। हीरे के क़ीमती और खास होने का एहसास यह उक्ति ही करा देती है। जब कोई माता-पिता अपने बच्चों की तारीफ़ में कह उठते हैं कि मेरा लड़का या लड़की हीरा है हीरा। कहने का मतलब यह हुआ कि सबसे अलग और सबसे अधिक कीमती।

the sakura diamond

ऐसे मे क्या आपको पता है कि हीरे का सबसे छोटा टुकड़ा भी बहुत महंगा आता है लेकिन क्या आपको दुनिया के सबसे खूबसूरत हीरे के बारे में पता है? नहीं पता तो हम बता देते हैं। दुनिया का सबसे खूबसूरत और दुर्लभ हीरा पर्पल-पिंक है, जिसे सकूरा डायमंड के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में इस हीरे को नीलाम किया गया है।

the sakura diamond

जिसकी नीलामी की क़ीमत हम सभी को आश्यर्च में डालती है। जी हां इस साल नीलामी का आयोजन क्रिस्टीज ज्वेलरी डिपार्टमेंट के द्वारा किया गया ल। जिसमें द सकूरा का वजन 15.81 कैरेट निकला। जो पर्पल-पिंक हीरों में सबसे अधिक है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हीरा काफी खास इस वजह से भी है, क्योंकि ये अबतक का सबसे बड़ा पर्पल-पिंक हीरा है।

the sakura diamond

वही डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस्टीज ज्वेलरी डिपार्टमेंट के विकी सेक ने बताया कि पर्पल-पिंक हीरे की नीलामी ऐतिहासिक है। 29.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 218 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ ये हीरा अबतक का सबसे महंगा पर्पल-पिंक हीरा बन गया है। आपको बता दें कि इस हीरे को प्लैटिनम और सोने की अंगूठी में फिट करके नीलाम किया गया।

the sakura diamond

इतना ही नहीं विकी सेक ने बताया कि नीलामी के दौरान ये हीरा आकर्षण का केंद्र बना हुआ था और हर किसी को अपनी और आकर्षित कर रहा था। बता दें कि गुलाबी हीरे में आम तौर पर ‘बहुत अधिक दाने’ होते हैं, जिससे यह रत्न “बहुत दुर्लभ” बन जाता है। इसके पहले बीते वर्ष 14.8 कैरेट के पर्पल-पिंक हीरा ‘द स्पिरिट ऑफ रोज’ की नीलामी 196 करोड़ रुपये में हुई थी। हालांकि, “द सकूरा” हीरे के वजन और नीलामी की कीमत ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। द सकूरा को एक एशियाई ग्राहक ने खरीदा है। मालूम हो इस दुर्लभ हीरे को 23 मई को हांगकांग में नीलाम किया गया।

sakura diamond

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/