विशेष

इस आलीशान घर में रहते हैं सचिन तेंदुलकर, फाइव स्टार होटल और महल सेहै बढ़ कर: देखें तस्वीरें

‘मास्टर ब्लास्टर’(Master Blaster), क्रिकेट के भगवान (God Of Cricket) जैसे नामों से दुनियाभर में ख़ास पहचान रखने वाले भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में बहुत बड़ा नाम कमाया है. देश-विदेश के कई युवाओं ने सचिन तेंदुलकर को देखकर बल्ला थामा है. सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के सबसे रईस क्रिकेटर्स में भी होती है.

sachin tendulkar

अपने समय में सचिन तेंदुलकर दुनिया के सबसे सफल और महंगे खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं. 24 सालों तक सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान पर धूम मचाई है और करीब ढाई दशक के क्रिकेट करियर में सचिन ने बहुत कुछ हासिल किया. साल 2013 में सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विदाई ले ली थी.

sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर करीब 8 साल पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, हालांकि आज भी वे क्रिकेट की दुनिया में ख़ूब चर्चा में रहते हैं. सचिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी संभाल चुके हैं और वे राज्यसभा सांसद हैं. सचिन तेंदुलकर अपनी मां, पत्नी अंजलि, बेटी सारा और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ मुंबई के बांद्रा वेस्ट में रहते हैं. यहां उनका बहुत ही ख़ूबसूरत और लग्जरी बंगला है. आई आपको आज क्रिकेट के भगवन के इस घर की सैर कराते हैं…

sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर का घर 6000 स्कवेयर फीट में बना है और इस प्रॉपर्टी को सचिन ने साल 2007 में एक पारसी परिवार से खरीदा था. पहले यह घर ‘दोराब विला’ के नाम से मशहूर था. जानकारी के मुताबिक़, सचिन ने इस घर के लिए 39 करोड़ रूपये कीमत चुकाई थी. वहीं इसे खरीदने पर मास्टर ब्लास्टर ने इसे रेनोवेट करवाया था.

sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर इस इस बंगले को रेनोवेट होने में चार साल का समय लगा था. चार साल के बाद साल 2011 में सचिन अपने पूरे परिवार के साथ इस घर में शिफ्ट हुए थे. सचिन का घर दिखने में किसी महल या फाइव स्टार होटल की तरह ख़ूबसूरत और आलीशान है.

sachin tendulkar

घर का प्रवेश द्वार लकड़ी का बना है जो कि बहुत ही मजबूत है. वहीं फ्लोर पर नज़र डालेंगे तो प्रवेश द्वार के फ्लोर के लिए ब्लैक मार्बल का उपयोग किया गया है. वहीं भीतर पूरे घर की फ्लोरिंग सफ़ेद मार्बल की करवाई गई है.

sachin tendulkar

क्रिकेट के भगवान, भगवान में गहरी आस्था रखते हैं. हाथ जोड़े और शीष झुकाए सचिन तेंदुलकर प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश के सामने बैठे हुए हैं. वहीं पास में उनकी पत्नी अंजलि बैठी हुई है. आप देख सकते हैं कि, घर की दीवारों का रंग सफ़ेद है और दीवारों पर पेंटिंग्स भी लगी हुई है.

sachin tendulkar

एक अन्य तस्वीर में सचिन अपनी पत्नी और बेटी दोनों के साथ दिख रहे हैं और वे भगवान गणेश की आरती उतार रहे हैं.

sachin tendulkar

इस तस्वीर में सचिन को भगवान श्रीनाथ की की तस्वीर के साथ देखा जा सकता है.

sachin tendulkar

अपने घर के डाइनिंग एरिया में सचिन तेंदुलकर. उनके पीछे बहुत ही लग्ज़री और ख़ूबसूरत सोफा नज़र आ रहे हैं.

sachin tendulkar

सचिन का बंगला कुल पांच मंजिला है. नीचे की दो मंजिलों पर बेसमेंट एरिया है. जिसमें एक साथ 50 से 60 गाड़ियां खड़ी हो सकती है. वहीं ऊपर की तीन मंजिलों पर सचिन का परिवार रहता है.

sachin tendulkar

बालकनी से शहर का मन मोह लेने वाला नज़ारा देखने को मिलता है.

sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर ने अपने घर में हरियाली को भी काफी जगह दी है. उनके घर में बेहद बड़ा और खुला गार्डन एरिया है.

sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर अक्सर यहां वर्क आउट भी करते हैं.

sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर के घर का इंटीरियर बेहद ख़ास और आकर्षित करने वाला है. अपनी माँ के साथ सचिन तेंदुलकर.

sachin tendulkar

सचिन के घर में मौजूद यह तस्वीर आने वाले मेहमान का ध्यान खींचती रहती है. सचिन ने इस फैन मेड इस स्केच को खासतौर से लगाया है.

sachin tendulkar

sachin tendulkar house

 

sachin tendulkar house

sachin tendulkar house

sachin tendulkar house

sachin tendulkar house

sachin tendulkar house

Back to top button