दिलचस्प

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करने की वज़ह से उठाना पड़ा 18370 करोड़ का नुकसान। जानिए कैसे?

चीनी बिजनेसमैन को भारी पड़ा वर्षो पुरानी कविता सोशल मीडिया पर पोस्ट करना

मौजूदा दौर में बूढ़े, बच्चें सभी मोबाइल-फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं अब स्मार्टफोन का चलन है। ऐसे में किसी न किसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स का उपयोग तो हर कोई करता है। हाँ यह हो सकता कि कोई व्हाट्सएप चलाता हो, कोई ट्विटर, कोई फेसबुक तो कोई कुछ ओर, लेकिन ऐसा कोई विरला व्यक्ति ही होगा जो सोशल मीडिया पर एक्टिव न हो। सोशल मीडिया का उपयोग आमतौर पर व्यक्ति सूचनाएं प्राप्त करने या फ़िर अपने फोटो, अपने विचार, कविता या शायरी पोस्ट करने के लिए करता है। लेकिन अगर यह कहा जाए कि ऐसे ही एक पोस्ट की वज़ह से एक सोशल मीडिया यूज़र का करोड़ो का नुकसान हो गया। तो शायद ही कोई विश्वास करें, लेकिन यह एक हकीकत है। चीन के एक ऐसे ही यूजर का करोड़ो का नुकसान एक पोस्ट की वज़ह से हुआ है आइए जानते हैं आख़िर क्या है पूरी कहानी-

mobile users

चीनी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिजनेसमैन “वांग जिंग” सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक पुरानी कविता पोस्ट की। शुरु में तो किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन कुछ ही घंटों बाद उस पर बवाल खड़ा हो गया। वो कविता 1100 साल पुरानी थी, जिस पर पहले से ही काफी विवाद चल रहा था। ऐसे में जब तक इसके बारे में बिज़नेसमैन को पता चला। तब तक काफी देर हो चुकी थी।

mobile

जी हां रिपोर्ट आगे बताती है कि, “ये कविता चीन के पहले सम्राट की दमनकारी नीतियों पर लिखी गई थी। जब बिजनेसमैन ने वो कविता पोस्ट की तो उन्हें उसका इतिहास नहीं पता था, लेकिन लोगों को लगा कि वो जिनपिंग सरकार का विरोध कर रहे हैं। इसके बाद कुछ निवेशक तो नाराज हो गए। वहीं कुछ ने घबराहट में उनकी कंपनी से अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया।” जिसकी वज़ह से वांग जिंग की कुल संपत्ति करीब 2.5 अरब डॉलर घट गई। भारतीय रुपए की दृष्टि से यह राशि देखें तो यह कुल 18370 करोड़ रुपये के आसपास बैठती है। अब बाद में वांग जिंग ने पोस्ट तो डिलीट की, लेकिन हमारे यहां एक कहावत है न कि, “अब पछतावे होत है का, जब चिड़िया चुग गई खेत। “

chinese billionaire wang jing

मालूम हो कि वांग जिंग चीन के सफल उद्योगपतियों में गिने जाते हैं। उनकी गिनती अलीबाबा के जैक मा के प्रमुख प्रतिद्वंदियों में होती है। पोस्ट डिलीट करने के बाद उन्होंने सफाई दी कि उनका कोई भी इरादा सरकार की आलोचना करना नहीं था, लेकिन अब भी उनके कुछ सहयोगी गुस्से में है। ऐसे में अनजाने में की गई यह पोस्ट अभी वांग जिंग के लिए ओर मुसीबतें खड़ी कर सकती है। ऐसे में सोशल मीडिया यूज़र्स को इस वाकये से यह सीख लेनी चाहिए कि वह सोशल मीडिया पर सक्रिय तो रहें, लेकिन दिलों-दिमाग़ से सचेत भी रहें, ताकि ऐसी किसी समस्या से उलझना न पड़ें।

Back to top button