अध्यात्म

अगर आप बचना चाहते हैं शनिदेव के क्रोध से तो शनिवार को करें ये उपाय, हर वाधा हो जाएगी छू मंतर.!

शनिदेव का क्रोध बहुत ही बुरा माना जाता है, लेकिन कुछ खास उपायों से शनिदेव को प्रसन्न भी किया जा सकता है। हर व्यक्ति के जीवन में कुछ ना कुछ परेशानियां होती हैं। आपको ध्यान रखने की जरूरत है कि कहीं आपकी परेशानियों का कारण शनिदेव तो नहीं हैं। कई बार व्यक्ति अनजाने में शनिदेव को नाराज कर देता है, इस वजह से उसे जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

रखें इन खास बातों का ध्यान:

अक्षय तृतीया कल थी, इस दिन दोपहर से शुरू हुआ योग आज दोपहर तक रहने वाला है। अप्रैल महीने का यह आखिरी शनिवार बहुत खास है। अगर व्यक्ति इस योग में कुछ खास बातों का ध्यान रखे तो साढ़े साती और ढैय्या के प्रभाव को कम कर सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि शनिवार को कौन से काम करने चाहिए और कौन से नहीं।

शनिवार के दिन कर सकते हैं ये काम:

  • *- इस दिन आप सरसों के तेल से शरीर पर मालिश कर सकते हैं।
  • *-शनिवार के दिन काले वस्त्र पहनना बहुत शुभ माना जाता है।
  • *- शनि देव के प्रभाव को कम करने के लिए शनिवार के दिन आप पानी में तिल मिलाकर स्नान करें।
  • *- शनिवार के दिन आप सुबह उठकर नाहा-धोकर पीपल के पेड़ की विधिवत पूजा करें और उसकी सात बार परिक्रमा करें।
  • *- इस दिन आप काली गाय, कौवे, चींटी और कुत्ते को तेल में बने पकवान खाने के लिए डालें।

शनिवार को ये काम भूलकर भी ना करें शनिदेव हो जाएंगे नाराज़ :

*- शनिवार के दिन भूलकर भी दूध का सेवन ना करें।

*- इस दिन आप मांस-मदिरा के सेवन से बचें।

*- इस दिन यौन सम्बन्ध बनाने से बचना चाहिए।

*- शनिवार के दिन दाढ़ी, बाल भूलकर भी नहीं कटवाना चाहिए। इस दिन तेल और लकड़ी भी नहीं खरीदना चाहिए।

*- इस दिन जब आप शनिदेव के दर्शन को जाएं तो उनकी आंखों में देखने से बचें।

*- शनिवार के दिन कुछ दिशाओं की यात्रा करने से बचना चाहिए। इस दिन आप दक्षिण, पक्षिम और दक्षिण-पक्षिम दिशा की यात्रा ना करें।

Back to top button