अध्यात्म

महाशिवरात्रि को शिव दिलाएंगे कई कष्टों से आपको छुटकारा, बस कर लें इन मंत्रो का इस तरह से जाप..

11 मार्च गुरुवार के दिन महाशिवरात्रि का पर्व आ रहा है. इस दिन भगवान शिव की पूजा से आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है. महाशिवरात्रि का बहुत महत्व माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन शिव को प्रसन्न करने से उनकी कृपा हमेशा बनी रहती हैं. महाशिवरात्रि के दिन कुछ खास उपाए करने से आपकी हर इच्छा पूरी हो सकती है. चाहे आपको अपनी आमदनी बढ़ानी हो या फिर आपको संतान चाहिए या फिर आपको कई बिमारियों ने जकड़ रखा हो. शिव आपकी मदद करेंगे.

किसी पुरानी बीमारी को ठीक करने के लिए उपाय
महाशिवरात्रि के दिन आप दूध में काले तिल को मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. यहाँ रखे ये अभिषेक तांबे के बर्तन से नहीं होना चाहिए. इसके लिए आप किसी अन्य बर्तन का इस्तेमाल करे. इसके बाद भगवान शिव से रोगों से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें. इसके बाद प्रत्येक सोमवार को रात में सवा नौ बजे के बाद गाय के सवा पाव कच्चे दूध से शिवलिंग का अभिषेक करने का संकल्प करें. अभिषेक करते समय ऊं जूं स: मंत्र का जाप करते रहें. इससे आपको जल्द ही बीमारी से छुटकारा मिलेगा.

इस तरह बढ़ेगी आपकी आमदनी
महाशिवरात्रि के दिन शुभ मुहूर्त में घर में पारद शिवलिंग की स्थापन करें. और इस मंत्र का 108 बार जाप करें. ऐं ह्रीं श्रीं ऊं नम: शिवाय: श्रीं ह्रीं ऐं
मंत्र को एक बार बोलने पर 1 बिल्वपत्र पारद शिवलिंग पर अर्पित करें. इससे पहले इन बिल्व पत्रों के तीनों दलों पर लाल चंदन से क्रमश: ऐं, ह्री, श्रीं लिखें. आखरी 108 वां बिल्वपत्र शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद उसे उठा ले फिर उसे अपने मंदिर में रख दे और प्रतिदिन उसकी पूजा करें.

संतान पाने के लिए कारगर उपाए
महाशिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी से उठ जाए इसके बाद नहा ले. इसके बाद भगवान शिव की पूजा करें. इसके बाद घर में मौजूद गेहूं के आटे से 11 शिवलिंग का निर्माण करें. इसके बाद हर शिवलिंग का शिव महिम्न स्त्रोत से जलाभिषेक करें. इसी तरह 11 बार जलाभिषेक करें. जलाभिषेक वाले जल को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें. आपको यह प्रयोग लगातार 21 दिन तक करना होगा. इस उपाए के साथ ही संतान प्राप्ति के लिए गर्भ गौरी रुद्राक्ष भी धारण करें.

महाशिवरात्रि के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त : महाशिवरात्रि त्रयोदशी तिथि- 11 मार्च 2021 (गुरुवार), चतुर्दशी तिथि प्रारंभ– 11 मार्च, दोपहर 2 बजकर 39 मिनट पर शुरू होगी, चतुर्दशी तिथि समाप्त– 12 मार्च, दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर. महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए मंत्र, ॐ शिवाय नम:, ॐ महाकालाय नम:, ॐ अंगारेश्वराय नम:. इसके अलावा महाशिवरात्रि पर महामृत्युंजय जाप करने से शारीरिक, मानसिक व तांत्रिक परेशानी तथा पारिवारिक समस्याएं समाप्त हो जाती हैं.

Back to top button