बॉलीवुड

जाह्नवी कपूर ने दिखाई अपनी दरयादिली,असिस्टेंट के परिवार को फिल्म की स्क्रीनिंग में इन्वाइट किया

बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री और श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर अधिकतर मीडिया में अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती है. इस बार जाह्नवी एक बार फिर से चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वजह है जहान्वी का सॉफ्ट नेचर. उन्हें कई बार गरीबों की मदद करते हुए देखा जा सकता है. कई बार जाह्नवी गरीबों को पैसे देते तो कभी किसी जरुरतमंद की मदद करते हुए पाई गई हैं.

अब एक बार फिर जाह्नवी कपूर ने ऐसा काम किया जिसके कारण हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है. जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘रूही’ की स्क्रीनिंग सोमवार रात को रखी गई थी. फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए जाह्नवी ने अपने असिस्टेंट अजीम और उनकी फैमिली को भी आमंत्रित किया था. इसी दौरान जाह्नवी के कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री अपने असिस्टेंट की बेटी को गोद लेकर उसके साथ खेल रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

जैसे ही ये तस्वीर और उनका वीडियो सोशल साइड्स पर फैलना शुरू हुआ लोगों द्वारा उनकी जानकर तारीफे होने लगी. एक शख्स ने लिखा-वो सबसे सॉफ्ट नेचर वाली स्टार किड है. उन्होंने किस तरह से बच्चे को गोद में लिया और उसके साथ प्यार खेल रही है. जाह्नवी अजीम जी से उनके मोबाइल के लिए कहती हैं, ताकि ये खूबसूरत सी तस्वीर उनके साथ भी रह सके. श्रीदेवी ने जाह्नवी को बहुत अच्छे संस्कार दिए है.

इसके बाद लोगों के कमेंट का अम्बार सा लग गया. एक और शख्स ने कहा, श्रीदेवी की बेटी ने न सिर्फ खुद को एक आर्टिस्ट के तौर पर निखारा है बल्कि वो एक अच्छी इंसान बनकर भी प्रेरणा दे रही हैं. एक और ने लिखा, जाह्नवी बिल्कुल जमीन से जुड़ी हुई हैं. मुझे इस बात का दुख है कि मैंने उन्हें गलत समझा था. जाह्नवी मैं आज से तुम्हारी फैन हो गई हूं.

गौरतलब है कि इसके पहले जाह्नवी अपनी माँ की तीसरी पुण्य तिथी के दिन सुर्ख़ियों में आई थी. उन्होंने इस दिन एक बेहद ही इमोशनल पोस्ट लिखा था. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से माँ के नाम इस पोस्ट को साझा किया था. उन्होंने अपने नोट में माँ के लिए लिखा था, ‘मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं मेरी लब्बू. आप दुनिया में सबसे अच्छी हो.’ इस नोट के साथ ही अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने कैप्शन में लिखा, ‘आपको याद करती हूं’ इसके बाद उनके इस पोस्ट पर उन्हें लाखों लाइक और कमेंट मिले.

गौरतलब है कि जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. वह अपने अकाउंट से अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती है. आपको बता दें कि हार्दिक मेहता के डायरेक्शन में बनी जाह्नवी की यह फिल्म ‘रूही’ 11 मार्च को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में जाह्नवी के साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी नज़र आने वाले हैं. ये फिल्म भी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसे प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है, जिन्होंने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर सुपरहिट ‘स्त्री’ को डायरेक्ट किया था. जाह्नवी की अपकमिंग फिल्मों में करन जौहर की पीरियड ड्रामा तख्त, हॉरर कॉमेडी रूही अफ्ज़ा और कार्तिक आर्यन के साथ दोस्ताना 2 शामिल हैं.

Back to top button
?>
slot gacor slot demo
https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/200/ https://www.lifebeyondcertificate.com/wp-includes/scatter-hitam/