हीरों की शौकीन है मीरा राजपूत, पति शाहिद के इन 2 गिफ्ट्स को हमेशा रखती है पास देखे तस्वीरें…
शाहिद कपूर और मीरा कपूर बॉलीवुड की फेमस जोड़ी में से एक हैं। ये जब भी किसी पब्लिक प्लेस में साथ नजर आते हैं तो दोनों के बीच की बॉन्डिंग साफ दिखती है। फैंस के लिए तो ये एक परफेक्ट कपल भी हैं। शाहिद अपनी बीवी मीरा से बहुत प्यार करते हैं। दोनों ने साल 2015 में शादी रचाई थी। मीरा उम्र में शाहिद से 14 साल छोटी है। लेकिन ये उम्र कभी भी दोनों के प्यार के बीच में नहीं आई। दोनों एक दूसरे के साथ बढ़िया कैमेस्ट्री शेयर करते हैं।
शाहिद मीरा को अक्सर गिफ्ट्स भी देते रहते हैं। इनमें से शाहिद के दिए दो गिफ्ट्स बेहद खास है जिसे मीरा हमेशा ही अपने पास रखती है। ये दोनों ही गिफ्ट्स डायमंड के बने हैं। मीरा को हीरों का बड़ा शौक है। इसलिए पति शाहिद ने उन्हें हीरों का एक ब्रासलेट और रिंग गिफ्ट में दी है।
मीरा कपूर के हाथ में ये ब्रासलेट और रिंग हमेशा ही दिखाई देती है। फिर वह घर पर आराम फरमा रही हो या फिर किसी पार्टी में सजधज के इन्जॉय कर रही हो। ये ब्रासलेट और रिंग उनके हाथों में हमेशा देखा जा सकता है। वे इन्हें कभी नहीं उतारती हैं। अब इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मीरा को हीरों से कितना प्यार है।
यह हीरे की अंगूठी शाहिद ने मीरा को सगाई पर दी थी। ब्रासलेट भी तभी का है। मीरा को जब भी मौका मिलता है वह इन दोनों को बड़े गर्व के साथ फ्लॉन्ट करती है।
फोटोज को देख आप भी समझ गए होंगे कि मीरा शाहिद के इन गिफ्ट्स को कितना पसंद करती हैं। मीरा को ज्वैलरी पहनने का भी बड़ा शौक है। वह इसके साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती है। इतना ही नहीं वे तो अपनी शादी की ज्वैलरी भी कई बार रीपीट कर चुकी हैं।
शाहिद और मीरा के लिए शादी के बाद एक दूसरे के साथ रहना इतना आसान भी नहीं था। शाहिद एक फिल्मी बैग्राउंड में पले-बढ़े लड़के थे जबकि मीरा एक बिजनेस फैमिली से थी। वहीं दोनों की उम्र में भी 14 साल का अंतर था। ऐसे में शादी के बाद दोनों ने एक दूसरे के लिए खुद में कई बदलाव भी किए। आज दोनों पर्सनैलिटी और लाइफस्टाल देख ऐसा लगता है मानों दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं।
मीरा भले बॉलीवुड स्टार न हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। यहां वे अपने परिवार से जुड़ी तस्वीरें साझा करती रहती हैं।