समाचार

27 मार्च को होगी बंगाल में वोटिंग की शुरुआत, 8 फेज में होंगे मतदान, 2 मई को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने इस साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान किया और चुनाव का पूरा शेड्यूल बताया। सुनील अरोड़ा ने बताया कि 5 राज्यों में 824 विधानसभा सीटें हैं। इनके लिए इस बार 18.68 करोड़ वोटर हैं और 2.7 लाख मतदान केंद्र होंगे।

चुनाव आयोग द्वारा पश्चिम बंगाल में 8 फेज में चुनाव करवाया जाएगा। असम में 3 फेज में और बाकी तीनों राज्यों में एक फेज में ही चुनाव होगा। पश्चिम बंगाल और असम में पहले फेज की वोटिंग 27 मार्च को होगी। पांचों राज्यों में वोटों की गिनती 2 मई को की जाएगी।

बंगाल चुनाव- 294 सीटें

1.पहले फेज में 30 सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग होगी।

2.दूसरे फेज में 30 सीटों पर 1 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी।

3.तीसरे फेज में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी।

4. चौथे फेज में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी।

5.पांचवें फेज में 45 सीटों पर 17 अप्रैल  को वोटिंग होगी।

6.छठे फेज में 43 सीटों पर वोटिंग 22 अप्रैल को होगी।

7.सातवें फेज में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

8.आठवें फेज में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी।

असम- कुल सीटें 126

1.पहले फेज में 47 सीटों पर वोटिंग 27 मार्च को होगी।

2.दूसरे फेज में 39 सीटों पर 1 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

3.तीसरे फेज में 40 सीटों पर 6 अप्रैल को वोंटिंग की जानी है।

केरल – 140 सीटें

केरल में एक ही फेज में चुनाव होंगे और वोटिंग 6 अप्रैल को की जानी है। इस राज्य में कुल में 140 सीटों पर ये चुनाव होने हैं।

तमिलनाडु – 234 सीटें

तमिलनाडु में भी एक फेज में मतदान किए जाने हैं और वोटिंग 6 अप्रैल को होगी। इस राज्य की 234 विधानसभा सीटें पर चुनाव किए जाने हैं।

पुडुचेरी- 30 सीटें

पुडुचेरी में 6 अप्रैल को मतदान डाले जाएंगे और यहां कुल 30 विधानसभा की सीटें हैं।

ये वोटिंग कोरोना काल के समय में की जा रही है। ऐसे में अरोड़ा ने कहा कि पिछले साल जब पूरी दुनिया कोरोना से जूझ रही थी। तब दुनियाभर के चुनाव आयोगों के सामने चुनाव कराना चुनौती थी। कई देशों ने ऐसे हालात में भी हिम्मत दिखाई और कुछ बदलाव और एहतियात बरतते हुए चुनाव कराए। चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 18 सीटों पर जून 2020 में चुनाव कराकर शुरुआत की। हमारे लिए बड़ी चुनौती बिहार थी। वहां 7.3 करोड़ वोटर थे। यह हमारे लिए अग्निपरीक्षा थी।

Back to top button