करोड़ों रुपये लेने वाले सलमान की पहली कमाई जानकर होश उड़ जायँगे, पहली कमाई थी सिर्फ इतनी
बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान आज एक सुपरस्टार बन चुके है. अगर उनकी फीस की बात की जाए तो आज कोई भी निर्माता उन्हें साइन करने से पहले 100 दफ़ा सोचता है. सलमान बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता में से एक है. उनकी फिल्में बॉक्सऑफिस पर आसानी से 300 से 400 करोड़ रुपए कमा लेती हैं.
आज सलमान खान अपनी एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से भी ज्यादा वसूलते है. लेकिन क्या आपको पता है सलामन ने अपनी पहली फिल्म कितने रूपये में साइन की थी. सलमान खान बतौर लीड अभिनेता अपनी डेब्यू फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ महज 31 हजार रुपए में करने को तैयार हो गए थे. बता दें कि यह सलमान खान की पहली फिल्म नहीं थी. सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से की थी, जो वर्ष 1989 में रिलीज हुई थी.
एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने बताया था कि उनकी पहली सैलरी मात्र 75 रुपए थी. सलमान ने बताया था कि मेरा एक दोस्त ताज होटल में पीछे डांस करने गया था और वह साथ में मुझे भी ले गया था. मैंने यह सिर्फ मजे के लिए ही किया था. इसके बाद सलमान खान एक सॉफ्ट ड्रिंक कैम्पा कोला में काम करने लगे. यहाँ उन्हें इसके लिए 750 रुपए मिले और फिर लंबे समय तक 1,500 रुपए मिलने लगे. सलमान के अनुसार उन्हें पहली फिल्म के लिए 31 हजार रुपए मिले थे. बाद में उन्हें इसके लिए 75,000 रुपए दिए गए थे.
आपको बता दें कि सलमान की यह फिल्म 31 साल पहले आई थी. इस फिल्म में सलमान काफी दुबले-पतले हुआ करते थे. सलमान ने बताया कि उस समय संघर्ष तो वजन बढ़ाने के लिए होता था. उस समय से ही सलमान अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते थे. सलमान ने बताय कि उस समय वह वजन बढ़ाने के लिए जो मिलता था वह खा लेते थे. मैंने प्यार किया फिल्म के दौरान सलमान 30 रोटियां और केले खा जाया करते थे.
‘मैंने प्यार किया’ यह फिल्म उस समय की एक बड़ी फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद इस फिल्म के अभिनेता सलमान और अभिनेत्री भाग्य श्री रातोंरात स्टार बन गए थे. सलमान आज बॉलीवुड के सुपरस्टार बन चुके हैं, जबकि भाग्यश्री अपनी फैमिली में बिजीं है. भाग्यश्री ने फिल्म के रिलीज़ होने के कुछ समय बाद ही शादी कर ली थी. भाग्यश्री लम्बे समय के बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता की बायोपिक में नजर आने वाली है.
आज सलमान खान एक बड़े सुपरस्टार बन चुके है. उनकी फिल्में बड़ी हिट साबित होती है. फिल्म में उनका होना ही फिल्म की सफलता को साबित करता है. जल्द ही सलमान फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में नजर आएंगे. सलमान की यह फिल्म थिएटर में रिलीज होगी.