चुटकुले

मज़ेदार जोक्स- लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई..दूसरे दिन.. गर्लफ्रेंड

आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

पत्नी :- अरे! आप ज़फर भाई की बीवी के जनाजे में नहीं गए?

पति :- मुझे शरम आती है।

पत्नी :- अजीब आदमी हो, इसमें किस बात की शरम।

पति :- अब किस मुंह से जाऊं? पहले भी ज़फर भाई की दो बीवियों के जनाजे में जा चुका हूं।

पर उन्हें एक बार भी अपने यहां बुलाने का मौका नहीं आया।

Joke-2

नौकरानी- मालकिन मुझे दस दिन की छुट्टी चाहिए

मालकिन-अगर तू छुट्टी पर चली गयी तो फिर

तेरे साहब का नाश्ता कौन बनाएगा,

टिफ़िन कौन पैक करेगा, कपड़े कौन धोयेगा,

उनको टाइम से दवाई कौन देगा…

नौकरानी(शर्माते हुए)- अगर आप कहें तो मैं साहब को भी

अपने साथ ही ले जाऊं?

Joke-3

Joke-4

खरगोश बम लेकर चिड़ियाघर में घुस गया,

और जोर से चिल्लाया, तुम सबके पास यहां से

निकलने के लिए केवल ”एक मिनट” का टाइम है।

उसकी बात सुनकर कछुआ बोला:-

वाह रे साले, सीधे बोल न कि मैं ही टारगेट हूं।

बचपन की हार का बदला लेने आया है ।।

Joke-5

टीचर – जो भी पूछूं अंग्रेजी में बताना ।

टीचर – ( एक बच्चे की ओर इशारा करते हुए ) – अपना नाम बताओ ।

लड़का – ब्लैक लायन,

टीचर – क्या ? हिंदी में बताओ

लड़का – कालू ।

Joke-6

पति – आज तो गर्मी सी लग रही है।
पत्नी – हां गर्मी होने लगी है…

पति – चलो छत पर ठंडी हवा खा के आते हैं…
पत्नी – आप जाओ, मैं प्लेट और चम्मच
लेकर आती हूं..!!!

Joke-7

टीचर ने एक गधे के सामने
एक बाल्टी पानी
और
एक बोतल शराब रखी…
गधा सारा पानी पी गया

टीचर ने बच्चों से पूछा
तो तुमने क्या सीखा ?

बच्चे – जो शराब नहीं पीता वो गधा है…!!

Joke-8

पुलिस वाला चौराहे पर चैकिंग कर रहा था।
पुलिस वाला – इस नीले बैग में क्या है?

पप्पू – बताते हैं,
पुलिस वाले ने फिर पूछा – अरे क्या है इसमें?

पप्पू – बताते हैं, बताते हैं।
पुलिस वाला उसको जीप में डाल के थाने ले गया,

बम की जांच कमेटी बुलाई गई…
जैसे ही बैग को खोला,

हवलदार – साहब इसमें तो बतासे हैं,
पुलिसवाला – साले इसमें बतासे हैं, तो इतनी देर से बोल क्यों नहीं रहा?

पप्पू – इत्ती देल से यही तो बता लहा था, ती इतमें बताते हैं बताते हैं।
पुलिसवाला बेहोश।

Joke-9

एक औरत मंदिर में बैठी रो रही थी…

पुजारी – क्या हुआ बेटी?

औरत – बाबा, कल रात मेरे पति गुजर गए।

पुजारी – ओहो… बहुत बुरा हुआ।
उन्होंने मरते वक्त कुछ कहा क्या बेटी?

औरत – हां, कह रहे थे ‘मेरा गला छोड़ दे डायन’!

पुजारी बेहोश…

Back to top button
?>