अमीर घरानों में हुई है इन क्रिकेट स्टार्स की शादी, बीवियां हैं बला की खूबसूरत
हमारे देश में बॉलीवुड और क्रिकेट को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। इन दोनों ही इंडस्ट्री के सितारों में लोकप्रियता को लेकर जबरदस्त होड़ है। बहरहाल, कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जो पॉपुलैरिटी के मामले में कई दिग्गज बॉलीवुड सितारों को भी पीछे छोड़ते हुए नजर आते हैं। ऐसे में फैंस भी इन क्रिकेटर्स के बारे में ज्यादा से ज्यादा बातें जानने को उत्सुक रहते हैं।
फैंस अक्सर इन क्रिकेटर्स के प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी पत्नियां बेहद खूबसूरत हैं और अमीर घर की हैं। आइए जानते हैं, इस लिस्ट में कौन कौन हैं शामिल..
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के आक्रामक और ताबड़तोड़ खेल से तो हर कोई वाकिफ होगा। रोहित के बल्लेबाजी का दम पूरी दुनिया देख चुकी है और वो एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 2 दोहरे शतक लगाए हैं।
रोहित की बल्लेबाजी तो पूरी दुनिया को पसंद है ही, साथ ही वे एक बेहतरीन कप्तान भी हैं। इस बात को उन्होंने साबित भी किया है और अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस को 4 बार आईपीएल का खिताब दिलवा चुके हैं।
रोहित की प्रोफेशनल लाइफ हिट है तो उनकी पर्सलन लाइफ सुपरहिट। जी हां, उन्होंने साल 2015 में रीतिका सजदेह संग सात फेरे लिए थे। रीतिका की बात करें तो वो खूबसूरत होने के साथ साथ काफी अमीर घर से भी आती हैं।
जी हां, उनके पिता का मुंबई में एक बड़ा बंगला है और खूब धन संपत्ति के मालिक हैं। साथ ही रीतिका के भाई सेलिब्रिटी मैनेजर हैं, जिनका इंडस्ट्री में काफी अच्छा रिलेशन है।
रवींद्र जडेजा
भारतीय क्रिकेट ही नहीं वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जाडेडा की पत्नी रीवाबा सोलंकी भी दिखने में काफी खूबसूरत हैं। खूबसूरती के मामले में रीवाबा कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात देती हुई नजर आती हैं, साथ ही वो एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं। जबकि उनका पूरा परिवार राजनीति में एक्टिव है। रीवाबा का परिवार गुजरात राज्य के सबसे अमीर घरों में गिना जाता है।
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट में जो रिकॉर्ड स्थापित किए हैं, उसे तोड़ पाना लगभग नामुमकिन ही लगता है। खैर सचिन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अंजलि के साथ लव मैरिज की है। दिलचस्प बात ये है कि सचिन और अंजलि के बीच 6 वर्ष का फासला है। खैर, अंजलि खुद एक डॉक्टर हैं, जबकि उनके पिता का बिजनेस की दुनिया में एक बड़ा नाम है।
वीरेंद्र सहवाग
धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग के नाम से दुनिया के कई दिग्गज गेंदबाज खौफ खाते थे। वे लगभग 15 वर्षों तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे। खैर, उन्होंने साल 2004 में आरती अहलावत से लव मैरिज की थी। आरती दिखने में तो खूबसूरत हैं ही, साथ ही उनके पिता एक मशहूर वकील हैं और काफी अमीर हैं।
हरभजन सिंह
दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी स्पिन गेंदबाजी से फंसाने वाले खिलाड़ी हरभजन सिंह ने गीता बसरा संग ब्याह रचाया है। गीता बसरा की बात करें तो वो शादी से पहले एक एक्ट्रेस थीं। जबकि उनके पिता राकेश बसरा इंग्लैंड के एक बड़े बिजनेसमैन हैं।
गौतम गंभीर
2007 में टी-20 और 2011 में वनडे विश्वकप के फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट के एक बेहद ही अहम सदस्य थे। हालांकि अब गौतम ने क्रिकेट से दूर राजनीति में अपने कदम रखे हैं और 2019 के लोकसभा चुनावों में चुनाव जीतकर सांसद भी बने।
गौतम गंभीर की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने नताशा जैन संग शादी की है, जो रवींद्र जैन की बेटी हैं। रवींद्र जैन एक कपड़ा व्यापारी हैं, जिनका पूरा देश में कपड़े का कारोबार फैला है।