Jokes

मजेदार जोक्स: एक शख्स पार्लर के स्वागत कक्ष में बैठा था, पीछे से एक महिला आई और धीरे से..

हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Joke-1

गलतफहमी की हद…

एक आदमी ने अपनी सेकेट्री से यह सोचकर शादी कर ली…

कि…

वह शादी के बाद भी पहले की तरह कहना मानेगी…!!!

Joke-2

Joke-3

पति (फोन पर) – तुम बहुत प्यारी हो।

पत्नी- थैक्स।

पति – तुम बिलकुल राजकुमारी जैसी हो।

पत्नी – थैक्यू सो मच। और बताओ क्या कर रहे हो?

पति – ऑफिस में कोई काम नहीं था,

तो सोचा तुमसे थोड़ा मजाक ही कर लूं।

Joke-4

बीवी – भैया ये कददू कैसे दिया

सब्जीवाला – 20 रुपये किलो मैडम

बीवी – और ये भिंडी और ये टमाटर

पति – जल्दी करो ना मुझे ऑफिस के लिए देर हो रही है

बीवी – तुम ज्यादा बकवास मत करो

जल्दी के चक्कर में तुम्हारे जैसा पति मिला

अब सब्जी लेने में जल्दबाजी नहीं करुंगी

Joke-5

Joke-6

एक बार एक साहब होटल में गए।

उनको गर्मी लगी तो उन्होंने अपना कोट उतार कर टांग दिया

और उस पर एक पर्ची लिखकर लगा दी…

‘कोई भी मेरा कोट चुराने की कोशिश न करें, मैं बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियन हूं।’

थोड़ी देर बाद वह साहब वापस वहां आए, तो देखा कोट गायब था…

और वहां दूसरी पर्ची रखी हुई थी जिस पर लिखा था-

‘मुझे पकड़ने की कोशिश मत करना, मैं दौड़ने में वर्ल्ड चैंपियन हूं।’

Joke-7

पप्पू ने अपने बाप को तमाचा मारा

पड़ोसी- अरे आपका बेटा

आप पर ही हाथ उठा देता है

बापू – क्या करूं

ये अपनी मां पर गया है

Joke-8

Joke-9

संता – कौन सी जाति के लोग सबसे अच्छे नागरिक होते हैं….

बंता – बनिये….

संता – वो कैसे….

बंता – हर जगह लिखा होता है, ‘देश के अच्छे नागरिक ‘बनिये’…. देशभक्त ‘बनिये’…!!!

Joke-10

पत्नी – जानू क्या तुम मेरे लिए शेर को मार कर ला सकते हो

पति – नहीं, बिल्कुल नहीं… कुछ और बताओ.

मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं…

पत्नी – क्या मैं तुम्हारा Whatsapp चेक कर सकती हूं…

पति – कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी..?

Joke-11

जोक्स पसंद आया तो जरूर Like और Share करे..

Back to top button