मज़ेदार जोक्स- सोनू – पापा मुझे मैडम रोज मार लगाती हैं …पापा – तू डर मत बेटे, तू तो
आजकल के भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लगभग हर इंसान तनाव में रहता है. तनाव में रहने पर इंसान को तरह-तरह की बीमारियां घेरने लगती हैं. डॉक्टरों की मानें तो व्यक्ति तभी स्वस्थ रहेगा जब वह अंदर से खुश रहेगा और फिर वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि ‘laughter is the best medicine’. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं और हमें यकीन है कि इन्हें पढ़ने के बाद आप भी हंसे बिना रह नहीं पाएंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
Joke-1
जब रामू ने डॉक्टर से पूछा प्लास्टिक सर्जरी का खर्च
रामू – डॉक्टर साहब, प्लास्टिक सर्जरी में कितना खर्चा आएगा?
डॉक्टर – 50 हजार
रामू – अगर प्लास्टिक हम दें तो…
डॉक्टर (गुस्से से) – तो उसे पिघला कर चिपका भी लेना,
मुफ्त में हो जाएगा…!!!
Joke-2
एक बुजुर्ग व्यक्ति – बेटा कैसे हो?
बच्चा – ठीक हूं…
.
बुजुर्ग – पढ़ाई कैसी चल रही है?
बच्चा – बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह…
.बुजुर्ग – मतलब?
.
बच्चा – भगवान भरोसे…!!
Joke-3
Joke-4
रास्ते में एक आदमी ने दूसरे आदमी को रोककर पूछा-
भाई साहब, भाभीजी लेफ्टी हैं क्या?
दूसरा आदमी – हां, पर आपको कैसे पता?
पहले आदमी – क्योंकि आपका दायां गाल सूजा हुआ है…!!!
Joke-5
अध्यापक – ‘भाईचारा’ शब्द का प्रयोग करते हुए कोई
वाक्य बनाओ…!!!
चिंटू – मैंने दूध वाले से पूछा, तुम दूध इतना महंगा
क्यों बेचते हो
तो वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है…!!!
Joke-6
Joke-7
एक आदमी को उसका ससुर मार रहा था…
.
राहगीर – क्यों मार रहे हो इसको?
.
ससुर – मैंने इसको अस्पताल से व्हाट्सएप किया कि
‘तुम बाप बन गए हो’
और इसने उसे भी 50 लोगों को फॉरवर्ड कर दिया…!!!
Joke-8
पप्पू ने पूछा – कैसे हैं बाबाजी…?
बाबाजी बोले – हम तो साधू हैं बेटा
,
हमारा ‘राम’ हमें जैसे रखते हैं,
हम वैसे ही रहते हैं।
तुम तो सुखी हो ना बच्चा…?
पप्पू बोला – हम तो संसारी लोग हैं बाबाजी
हमारी ‘सीता’ हमें जैसे रखती है,
हम वैसे ही रहते हैं।
Joke-9
दुकानदार – मैडम क्यों परेशान हो ?
लड़की – मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहे, देखना
दुकानदार – मैडम ये तो खराब मौसम की वजह है
लड़की –
.
.
ये लो 500 रुपये नया मौसम डाल दो ना
दुकानदार बेहोश
सोनू – पापा मुझे मैडम रोज मार लगाती हैं
पापा – तू डर मत बेटे,
तू तो शेर का बच्चा है…
सोनू – मैडम भी यही कहती है
पापा – क्या
सोनू – कि जाने किस जानवर की औलाद है
कुछ पढ़ता ही नहीं…!!!