बॉलीवुड

एंजाइटी जैसी गंभीर बीमारी से गुजर रही हैं अमिताभ की नातिन नव्या, वीडियो शेयर कर बताई फीलिंग्स

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली एक स्टार किड हैं, लेकिन उन्होंने फिल्मों में कदम नहीं रखा है। हालांकि नव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरें फैंस पसंद करते हैं। नव्या महज 23 साल की हैं लेकिन वो एक बिजनेसवुमेन बन चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक ऑर्गेनाइजेशन आरा हेल्थ शुरु किया है। उनकी ये संस्था मेंटल हेल्थ और उससे जुड़ी समस्याओं के प्रति अवेयरनेस फैलाने का काम करती है। इसी बीच खुद नव्या ने बताया कि वो एंजायटी से जूझ रही है और इसके इलाज के लिए वो थैरेपी ले रही हैं। नव्या का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी इस बीमारी के बारे में बात करतीं नजर आ रही हैं।

इलाज के बारे में नव्या ने की बात

ऑर्गेनाइजेशन के अन्य को-फाउंडर्स के साथ बातचीत में नव्या ने कहा कि , ‘पहले वो थैरेपी के लिए जाने के बारे में बात करने में सहज महसूस नहीं करती थी’। उन्होंने कहा कि, ‘ये मेरे लिए कुछ नया था। मैं इसके बारे में बात करने से पहले खुद उसे अनुभव करना चाहती थी। जाहिर है, मेरा परिवार जानता है कि मैं थेरेपी ले रही हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि मेरा कोई दोस्त इस बारे में जानता होगा’। नव्या के इस वीडियो पर उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा का कमेंट आया है- ब्रावो।

 

View this post on Instagram

 

Bringing you our first ever Aara Conversation – from the founders:⁣⁣ ⁣⁣ Mallika Sahney⁣⁣ Pragya Saboo⁣⁣ Ahilya Mehta⁣⁣ Navya Nanda ⁣⁣ ⁣⁣⁣ Honest. Personal. And very real. ⁣⁣⁣ ⁣⁣⁣ We want to share all our experiences with you, in hopes that you may relate to it♥️⁣ ⁣⁣⁣ Today we wanted to talk about our experience with therapy. Something that all 4 of us have experienced and been through, we wanted to share our journey with you guys. ⁣⁣⁣ ⁣⁣⁣ DM or comment below to share your stories with us! And let us know what you want us to talk about next ??⁣ ⁣ #AaraConversation

A post shared by Aara Health (@aarahealth) on


नव्या ने इस बीमारी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो हफ्ते में एक बार रुटीन चैकअप के लिए जाती हैं। उन्होंने कहा कि, ‘मेरी जिंदगी में कई बार ऐसा हुआ जब मैं पॉजिटिव लोगों के साथ नहीं थी और मैंने देखा कि ये मेरे सोचने के तरीके पर निगेटिव इफेक्ट डालता है। सिर्फ अपने बारे में नहीं बल्कि दुनिया के बारे में। मैंने तब से सीखा है कि मैं केवल उन लोगों के साथ खुद को जोड़ूंगी जो मुझे खुश और अच्छा महसूस कराते हैं’।

फिल्मों में नहीं आई हैं नव्या नवेली

नव्या ने आगे कहा कि,’ हमें इसे सहज बनाने की बात करने की जरुरत है। हमें चीजों में बदलाव लाना होगा जिससे समय पर लोग इसे पहचान सके’। उन्होंने ये भी कहा कि कैसे रियलिटी शो उनके तनाव को कम करने में मदद करते हैं। नव्या ने शो भारतीय मैचमेकिंग को काफी पसंद किया है।

23 साल की नव्या न्यूयॉर्क की फोरडम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएट हैं। इसी साल उनकी ग्रेजुएशन सेरेमनी मुंबई में उनके घर पर हुई थी क्योंकि लॉकडाउन के चलते वो न्यूयॉर्क नहीं जा पाईं थीं। नव्या अमिताभ की बेटी श्वेता की बेटी हैं। वो शुरु से ही स्टार्स के माहौल में रही हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की ओर कदम नही बढ़ाए और एक बिजनेसवूमेन बनीं। फैंस नव्या को फिल्मो में भले ही ना देख पाएं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े रहते हैं और उनकी तस्वीरें पसंद करते हैं।

Back to top button
?>