बॉलीवुड

8 से 14 जून के बीच क्या क्या हुआ था, सुशांत की बहन मितू ने विस्तार से बताया पूरा घटनाक्रम

सुशांत सिंह राजपूत केस में उनकी तीनों बहनों रानी, प्रियंका और मीतू के बयान भी दर्ज़ हुए हैं। इसमें से मितू सिंह का बयान एक लिडिंग मीडिया हाउस ने अपनी रिपोर्ट में जारी किया है। इस बयान में मितू बताती हैं कि 8 जून से लेकर 14 जून के बीच क्या क्या हुआ था।

लॉकडाउन बाद घूमने की थी प्लानिंग

रिपोर्ट के अनुसार मितू को सुशांत ने 8 जून 2020 की सुबह फोन कर बुलाया था। ऐसे में वे शाम 5:30 बजे सुशांत के घर पहुंच गई थी। तब सुशांत शांत थे और बहन से कह रहे थे कि लॉकडाउन की वजह से कहीं जाना नहीं हो रहा, इसलिए बोर हो रहा हूं। लॉकडाउन खत्म होते ही साउथ इंडिया जाऊंगा। इसके बाद सुशांत ने बहन को कुछ दिन रुकने का कहा तो वे मान गई। सुशांत के साथ रह वे उनकी पसंद का खाना बानाया करती थी। साथ ही लॉकडाउन के बाद साउथ इंडिया घूमने की प्लानिंग पर बातें भी होती थी।

बहन के जाने के बाद नहीं उठाया कॉल

12 जून 2020 को दोपहर 4.30 मितू सुशांत के घर से निकल अपने गोरेगावं स्थित घर चली गई। उन्होने बताया कि उनकी बेटी अकेली थी इसलिए उन्हें जाना पड़ा। उन्होने घर पहुंचते ही सुशांत को मेसेज किया लेकिन एक्टर का रिप्लाई में कोई मेसेज या कॉल नहीं आया। इसके बाद 12 जून सुबह 10:30 बजे मितू ने सुशांत को कॉल लगाया लेकिन उन्होने फोन पिकअप नहीं किया। ऐसे में मितू ने उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पीठनी को कॉल किया।

सिद्धार्थ ने मितू से कहा कि सुशांत को अभी नारियल और अनार का जूस दिया था, वो सो रहा होगा। उसने दरवाजा भी खटखटाया लेकिन वह अंदर से बंद था। मितू ने कहा कि सुशांत कभी दरवाजा बंद नहीं करता है। इसलिए उन्होने सिद्धार्थ को दोबारा दरवाजा खटखटाने को कहा। मितू ये भी बोली कि भाई को बता देना मैंने कॉल किया था।

मिली भाई के मरने की खबर

कुछ समय बाद सिद्धार्थ का फिर कॉल आया और उसने मितू से कहा कि दरवाजा खटखटाने पर भी सुशांत कोई जवाब नहीं दे रहे, इसलिए चाबी वाले को बुलाने जा रहे हैं। सिद्धार्थ की यह बात सुनते ही मितू टैक्सी लेकर गोरेगांव से बांद्रा के लिए रवाना हो गई थी। बीच रास्ते में सिद्धार्थ का दोबारा कॉल आया और उसने बताया कि सुशांत पंखे से लटके हैं। जब मितू घर पहुंची तो सुशांत बेड पर उल्टे लेटे थे और उनका हारा कुर्ता सीलिंग फैन से लटक रहा था।

सिद्धार्थ और उनके साथी ने कुर्ता काट सुशांत की बॉडी को नीचे उतार दिया था। उन्हीं लोगों ने पुलिस और बांद्रा पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी देकर बुलाया था। वहीं मितू ने अपनी बहन नीतू और प्रियंका इसकी जानकारी दी।

Back to top button
?>