बॉलीवुड

इस वजह से सलमान और संजय के साथ फिल्म साजन करने के लिए तैयार हो गई थीं माधुरी

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने सिर्फ अपने दमदार अभिनय से ही नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती से भी लोगों का दिल जीता है। माधुरी दीक्षित में वो चुलबुलापन था जिसे आज की एक्ट्रेस अपने अंदर लाने की सिर्फ कोशिश भर ही कर सकती हैं। उसे चुलबुलेपन के साथ उनके अंदर संजीदगी भी थी जिसके कारण उन्होंने एक से बढ़कर एक सीरियस रोल भी किए। आज माधुरी दीक्षित को बॉलीवुड में 36 साल हो चुके हैं।

माधुरी ने शेयर की 29 साल पुरानी तस्वीर

1984 में फिल्म ‘अबोध’ से माधुरी ने अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन उन्हें पहचान मिली 1988 में आई फिल्म ‘तेजाब’ से। इसके बाद माधुरी ने कई हिट फिल्में की और फिर उनकी झोली में आ गिरी फिल्म ‘साजन’। इस फिल्म ने माधुरी को और भी बड़ा स्टार बना दिया। हाल ही में सोशल मीडिया पर माधुरी ने अपनी इस सुपरहिट फिल्म की एक तस्वीर शेयर करते हुए खुलासा किया कि 29 साल पहले उन्होंने ये फिल्म क्यों साइन की थी।

 

View this post on Instagram

 

#29YearsOfSaajan After reading the script of this film, I instantly decided to be a part of it. The story was romantic, the dialogues were poetic and the music was brilliant! ?

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene) on


धक-धक गर्ल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘साजन को 29 साल पूरे हो गए। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उन्होंने फौरन इस फिल्म को करने के लिए हां कह दिया था। इसके बाद माधुरी ने आगे बताया कि इस फिल्म की स्टोरी बेहद रोमांटिक थी। डायलॉग्स कविताओं की तर्ज पर थे और फिल्म का म्यूजिक तो बेहद ही शानदार था। माधुरी ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो संजय दत्त और सलमान खान के साथ नजर आ रही हैं।

माधुरी को इस तरह मिली ये फिल्म

बता दें कि माधुरी दीक्षित के साथ इस फिल्म में संजय दत्त और सलमान खान दोनों ही अहम भूमिका में थे। ये 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म के गाने उस दौर में जबरदस्त हिट हुए थे और आज तक ये गाने लोगों की जुबान पर मौजूद हैं। हालांकि जिस फिल्म ने संजय, माधुरी और सलमान के करियर को चमकाया उसके रोल पहले किसी और को मिलने वाले थे। कहा जाता है कि पहले माधुरी दीक्षित वाले रोल के लिए आयशा जुल्का को चुना गया था। आयशा पहले दिन शूटिंग पर आईं भी, लेकिन उनकी तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो गई कि उन्हें फिल्म से हटाना पड़ा और माधुरी को उनकी जगह साइन करना पड़ा।

वहीं अमन और सागर के दोनों के किसी एक के रोल के लिए आमिर खान पहली पसंद थे। हालांकि आमिर को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई फिर ये रोल सलमान और संजय दत्त ने किया। आज ये स्टार्स कोई भी फिल्म को पूरा करने में साल भर का वक्त लेते हैं, लेकिन उन दिनों में सलमान खान सहित बाकी स्टार्स ने इस फिल्म की शूटिंग महज 36 दिनों में पूरी की थी। ये फिल्म सुपरहिट तो हुई लेकिन पर्दे के पीछे भी एक ऐसी कहानी शुरु हो चुकी थी जिसे लोग आज भी याद करते हैं।

साजन से शुरु हुई थी माधुरी-संजय के प्यार की शुरुआत

माधुरी और संजय दत्त की अधूरी मोहब्बत से हर कोई वाकिफ है। ‘साजन’ ही वो फिल्म थी जिसके दौरान संजय और माधुरी एक दूसरे के करीब आए थे। इस फिल्म के साथ ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा। कहा जाता है कि दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन माधुरी के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे।इसकी वजह ये थी कि उस समय संजय दत्त शादीशूदा थे और उनकी एक बेटी थी।

हालांकि माधुरी संजय से खुद को दूर नहीं रख पाती थी। कहा जाता है कि 1993 में बॉम्बे ब्लास्ट में जब संजय दत्त का नाम सामने आया तो खुद माधुरी उनसे अलग हो गई। संजय और माधुरी की जोड़ी बहुत हिट थी, लेकिन अपने निजी कारणों के चलते दोनों ने साथ फिल्म में काम करना बंद कर दिया। 1997 में दोनों महानता में फिल्म में साथ नजर आए थे। इसके बाद 22 साल बाद करण जौहर ने संजय और माधुरी को एक साथ फिल्म कलंक में कास्ट किया। ये फिल्म तो खास चली नहीं लेकिन 22 साल बाद संजय और माधुरी का साथ आना फैंस के लिए काफी एक्साइटेड रहा। बता दें कि संजय और माधुरी ने फिल्म ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘कानून अपना अपना’, ‘थानेदार’, ‘साजन’, ‘खलनायक’, ‘साहिब’, ‘महानता’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।

Back to top button
?>