बॉलीवुड

शादी के 7 महीने के अंदर ही रेखा के पति ने इस वजह से किया था सुसाइड, दुपट्टे को बनाया था फंदा

रेखा के जीवन में प्यार तो कई आए लेकिन जीवनसाथी के रुप मे उन्होंने सिर्फ एक ही शख्स को चुना था

इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं….जिस अभिनेत्री पर ये गाना फिल्माया गया है उसकी मस्त आंखों के हजारों नहीं बल्कि करोड़ो दीवाने हैं। 63 साल की उम्र में भी 25 साल की हीरोइनों को खूबसूरती में टक्कर देने वाली रेखा एक सदाबहार एक्ट्रेस हैं। रेखा जवानी के दिनों में तो बेहद खूबसूरत थीं ही बढ़ती उम्र के साथ उनकी खूबसूरती और बढ़ती चली जा रही है। रेखा फिल्मों के अलावा अपने फैशन सेंस को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी कांजीवरम और सिल्क की साड़ी के साथ बड़े गहने और बिंदी भी लोगों को बहुत पसंद आती है। हालांकि इस श्रृंगार में एक चीज ऐसी है जो अक्सर लोगों का ध्यान खींच लेती है और वो हैं उनके माथे पर सजने वाला सिंदूर। वो सिंदूर जो वो कभी अपने पति मुकेश के नाम का लगाती थीं। आपको बताते हैं कौन थे रेखा के पति मुकेश और क्या थी उनकी कहानी।

इस वजह से पति ने किया था सुसाइड

रेखा एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपनी दिलकश अदाओं और सदाबहार खूबसूरती से सभी दर्शकों का दिल जीता है। उन्होंने सुपरहिट फिल्में तो की, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ अक्सर चर्चा में बनी रही। रेखा का नाम बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़ा। ये एक अधूरी मोहब्बत थी जो यादों की गलियों में कहीं  हो गुम हो गई। अमिताभ के अलावा विनोद मेहरा के साथ भी रेखा का नाम हमेशा जुड़ा। यहां तक की ये भी कहा गया कि विनोद मेहरा और रेखा ने चोरी छिपे शादी भी की थी, लेकिन रेखा ने एक इंटरव्यू में इस बात से इनकार कर दिया था।उनके मुताबिक विनोद सिर्फ उनके अच्छे दोस्त थे।

रेखा ने 1990 में उद्योगपति मुकेश अग्रवाल से शादी की, लेकिन जैसे उनके नसीब में पति की रेखा लिखकर भी नहीं लिखी थी। ये शादी ज्यादा दिनों तक चली नहीं और कुछ महीने बाद ही रेखा और मुकेश में दुरियां आ गईं। कहा जाता है कि रेखा अपनी शादी से बोर हो चुकी थीं जिस वजह से वो अपने पति से अलग हो गईं थी। मुकेश ने रेखा के साथ अपनी शादी बचाने के सारे प्रयास किए, लेकिन रेखा के दिल से वो उतर चुके थे। कहा जाता है कि वो इन सारी बातों से मुकेश डिप्रेशन में चले गए और फिर उन्होंने रेखा के ही दुपट्टे को ही फांसी बनाकर अपनी जान दे दी।

ऐसे शुरु हुई थी प्रेमकहानी

शादी के 7 महीने बाद ही उनके पति ने आत्महत्या कर ली लेकिन रेखा सिंदूर लगाती रहीं। वो आज भी अपनी मांग में सिंदूर लगाए नजर आती हैं। हालांकि फैंस के लिए आज भी ये बात एक राज है कि रेखा किसके नाम का सिंदूर लगाती है। रेखा की जिंदगी में प्यार तो बहुत आए थे लेकिन जीवन साथी के तौर पर उन्होंने सिर्फ मुकेश को ही चुना था। रेखा और मुकेश की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से हुई थी। मुकेश ने जब रेखा को देखा तो वो उन पर फिदा हो गए। उन्होंने रेखा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया।

रेखा को मुकेश अच्छे लगे थे इसलिए उन्होंने शादी के लिए हां कह दिया। शादी के वक्त रेखा की उम्र 35 साल और मुकेश की उम्र 37 साल थीं। मुकेश ने जब रेखा से शादी की तो उन्होंने कहा कि शादी की बात सभी फिल्म सितारों को बताना चाहिए, लेकिन रेखा नहीं चाहती थीं कि उनकी शादी की खबरें सामने आएं। उस वक्त रेखा सिर्फ 3 लोगों से मिलना चाहती थी जिसमें अकबर खान, संजय खान और हेमा मालिनी शामिल थें। उसके बाद दोनों हेमा और धर्मेंद्र के घर पहुंचे। उस वक्त अभिनेत्री हेमा ने मुकेश को देखते ही कहा था- अब ये मत कहना कि तुमने इस आदमी से शादी कर ली। रेखा ने इस पर हामी भरते हुए कहा था कि हां हमने शादी कर ली है।

प्यार के मामले में अनलकी रहीं रेखा

हालांकि ये शादी सिर्फ 7 महीने तक रही और एक दुखद घटना के साथ इस शादी का अंत हुआ। रेखा एक बेहतरीन अदाकारा हैं, लेकिन प्यार और शादी के मामले में उनकी किस्मत हमेशा उन्हें धोखा देती रही। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में सबसे ज्यादा प्यार महानायक अमिताभ बच्चन से किया, लेकिन वो उनके होकर भी उनके नहीं हुए।

अमिताभ रेखा के करीब आने लगे थे, लेकिन अपनी शादी टूटते देख उन्होंने जया को चुना और रेखा का साथ हमेशा हमेशा के लिए छोड़ गया। बता दें कि रेखा-अमिताभ ने साथ में सिलसिला, मिस्टर नटवरलाल, मुक्कदर का सिंकदर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था। इसके बाद रेखा ने प्यार से मुंह मोड़ लिया और फिर उनका नाम किसी से नहीं जुड़ा।

Back to top button
?>