रिया चक्रवर्ती के ‘डर’ वाले दावे पर सुशांत ने लगाई मुहर, भरोसा नहीं तो देख लीजिए वीडियो
सुशांत सिंह राजपूत के कथित सुसाइड मामले में चौतरफा आलोचना झेल रहीं रिया चक्रवर्ती ने पिछले दिनों एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सुशांत को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे। इस दौरान रिया ने सुशांत के क्लस्ट्रोफोबिक होने की बात भी बताई थी, उन्होंने कहा था कि सुशांत फ्लाइट में जाने से डरते थे। रिया के इस बयान के बाद उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है। इसी बीच रिया के इस दावे का सच सामने आया है।
सुशांत ने कहा था, ‘मैं क्लस्ट्रोफोबिक हूं…’
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों सुशांत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक इंटरव्यू का है। इस वीडियो में एंकर सुशांत से कहते हैं कि अपने बारे में ऐसी कोई तीन बातें बताइए, जिनमें से 2 सच हो और 1 झूठ हो। सुशांत जवाब में कहते हैं कि पहली बात मैं क्लस्ट्रोफोबिक हूं। दूसरी बात मैं एक दिन में 6 से 7 घंटे सोता हूं और तीसरी बात मैं एक बहुत बुरा सिंगर हूं।
Sushant himself once revealed that he suffered from claustrophobia affirming what Rhea Chakraborty said that he had the problem and hence in the aeroplane (because of closed space) he used to take the medicine Modafinil. @Tweet2Rhea #SushanthSinghRajput #RheaChakrobarty pic.twitter.com/wZZ3yAObzC
— coolchitra (@cool_chitra) August 28, 2020
इसी इंटरव्यू में सुशांत आगे कहते हैं कि इन तीनों बातों में से एक झूठी बात ये है कि मैं दिन में 6 से 7 घंटे सोता हूं। ये सच नहीं है। बल्कि मैं एक दिन में 2 ही घंटे सो पाता हूं, क्योंकि मुझे नींद ना आने की बीमारी है। सुशांत के इस वीडियो को तेजी से वायरल किया जा रहा है, ये रिया के दावे को सच साबित कर रहा है। आपको बता दें कि रिया ने अपने इंटरव्यू में सुशांत के क्लस्ट्रोफोबिक होने की बात बताई थी। रिया ने बताया था कि सुशांत जब भी फ्लाइट पर बैठते थे, वो एक दवाई लेते थे। ये दवाई उन्हें साइकैटरिस्ट हरीश शेट्टी ने प्रेसक्राइब की थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिया के इन दावों पर अंकिता लोखंडे और सुशांत के प्रशंसकों ने आपत्ति दर्ज की थी। यही नहीं अंकिता ने सुशांत का प्लेन उड़ाता हुआ एक वीडियो भी शेयर किया और रिया के दावे को खोखला साबित करने की कोशिश की। इतना ही नहीं अंकिता लोखंडे ने इस बात को भी नकारा था कि सुशांत ने साल 2013 में किसी साइकैटिस्ट से मुलाकात की थी। सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि फरवरी साल 2016 तक सुशांत और मैं साथ थे। उस समय तक सुशांत किसी साइकैटरिस्ट को नहीं मिले थे।
Is this #claustrophobia?
You always wanted to fly and you did it and we all are proud of you ? pic.twitter.com/5gc2sgyaEK— Ankita lokhande (@anky1912) August 27, 2020
दूसरी तरफ डॉक्टर हरीश शेट्टी ने भी इन सभी दावों का खंडन किया था। मीडिया से बातचीत के दौरान साइकैटिस्ट हरीश ने बताया था कि मैंने सुशांत को किसी भी तरह की दवाई प्रेसक्राइब नहीं की। रिया ने इस इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत ने अपने बैंकॉक ट्रिप में 70 लाख रूपए खर्च किए थे। रिया का ये दावा भी उस वक्त सही साबित हो गया, जब सुशांत के स्टाफ ने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की।