बॉलीवुड

रिया चक्रवर्ती समेत इन 10 लोगों से पूछताछ करेगी CBI टीम, BMC भी नहीं कर पाएगी CBI को कोरेन्टीन

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई शुरू करने वाली है और गुरुवार को सीबीआई की टीम मुंबई पहुंच जाएगी। वहीं बीएमसी की और से सीबीआई की टीम को क्‍वारंटीन किया जाएगा कि नहीं। इसपर बीएमसी का बयान आया है। बीएमसी की और से दिए गए बयान में कहा गया है कि वो सीबीआई अध‍िकारियों को क्‍वारंटीन नहीं करेगी। गौरतलब है कि बीएमसी की टीम ने बिहार पुलिस के अधिकार विनय तिवारी को मुंबई आते ही क्‍वारंटीन कर दिया था। जिसके कारण विनय तिवारी इस मामले की जांच नहीं कर पाए थे।

इतना ही नहीं बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीएमसी ने कहा था कि अगर सीबीआई की टीम 7 दिनों से कम समय के लिए मुंबई आती है। तो उन्‍हें कोई दिक्‍कत नहीं है। लेकिन टीम 7 दिनों से अध‍िक समय तक के लिए यहां रुकती है। तो उन्‍हें पहले अनुमति लेनी होगी। वहीं गुरुवार को बीएमसी ने कहा है कि वो जांच में सहयोग करते हुए सीबीआई टीम को क्‍वारंटीन नहीं करेगी।

सीबीआई की 3 टीमें करेंगी जांच

मुंबई आने से पहले ही सीबीआई की टीम ने अपना प्लान तैयार कर लिया है कि वो कैसे इस केस की जांच करेगी। बताया जा रहा है कि सीबीआई की और से जांच के लिए तीन टीम बनाई गई है और हर टीम को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। हर टीम में 3-3 सदस्‍य होंगे। पहली टीम केस से जुड़े दस्‍तावेज और केस डायरी की छानबीन करेगी। दूसरी टीम को रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों से पूछताछ करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि तीसरी टीम की और से बॉलिवुड गैंगबाजी और दुबई माफिया एंगल को लेकर जांच की जाएगी। केस की जांच की शुरुआत करते हुए सीबीआई कल सबसे पहले मुंबई पुलिस से पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच से जुड़े दस्‍तावेज लेगी।

इन लोगों से होगी सबसे पहले पूछताछ

सीबीआई की टीम की और से जिन लोगों से सबसे पहले पूछताछ की जाएगी। उनके नाम सामने आ गए हैं। खबरों के अनुसार सीबीआई की टीम सबसे पहले एक्‍टर से स्‍टाफ के सभी लोगों से पूछताछ करेगी। इसके बाद टीम रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार से मिलकर उनका बयान लेगी। सूत्रों के अनुसार पहले राउंड में सीबीआई रिया चक्रवर्ती समेत 10 लोगों से पूछताछ करने वाली हैं। जिनमें रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती और मां के नाम शामिल है। इनके अलावा सीबीआई सुशांत की बहन मीतू  और स‍िद्धार्थ पीठानी का भी बयान लेगी।

दरअसल इस केस में सीबीआई ने रिया और उसके घरवालों को ही मुख्य आरोपी बनाया है। इसलिए इनका बयान सीबीआई जल्द से जल्द दर्ज करने वाली है। पहले राउंड में बयान दर्ज करने के बाद सीबीआई  मौका-ए-वारदात पर भी जाएगी। इसके अलावा सुशांत के साथ ही रिया चक्रवर्ती के बैंक अकाउंट को भी खंगालेगी।

Back to top button
?>