बॉलीवुड

आत्महत्या केस में सुशांत सिंह राजपूत के डॉक्टर ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘नहीं कर सकते वो सुसाइड’

सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन उनके प्रशंसकों के बीच अभी भी गम पसरा हुआ है. वे अभी भी खुद को उनके मौत के गम से उबार नहीं पाए हैं. फैंस सुशांत सिंह मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. लोग सुशांत की पुरानी तस्वीरें और विडियोज शेयर कर आज भी उन्हें याद कर रहे हैं.

सुशांत सुसाइड केस में मुंबई पुलिस की पूछताछ अभी भी जारी है. पुलिस इस मामले में अब तक 37 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. वहीं, कल सुशांत की विसरा रिपोर्ट भी आ गयी, जिसमें खुलासा हुआ कि सुशांत के शरीर में किसी तरह का कोई जहर मौजूद नहीं था. इसी बीच सुशांत के डॉक्टर रज़ी अहमद ने भी एक चौंकाने वाला बयान दे दिया है.

सुशांत के जाने के बाद फैंस इस बात पर भरोसा ही नहीं कर रहे कि वे सुसाइड कर सकते हैं. ऐसा ही कुछ मानना है सुशांत के डॉक्टर रज़ी अहमद का. डॉक्टर रज़ी अहमद ने सुशांत के इन्फेक्शन का इलाज किया था. फिल्म धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के दौरान सुशांत चोटिल हो गए थे और उन्हें इन्फेक्शन हो गया था, जिसके बाद डॉक्टर रज़ी अहमद ने उनका इलाज किया.

जमीन से जुड़े इंसान थे सुशांत

डॉक्टर रज़ी के मुताबिक सुशांत जमीन से जुड़े हुए कलाकार थे. यह बात उन्हें तब पता चली, जब वे उनसे पहली बार मिले. डॉक्टर रज़ी ने बताया कि जब वे पहली बार सुशांत से मिलने जा रहे थे तो उन्हें लेकर उनके मन में एक डर था. सुशांत उस समय स्टार थे. लेकिन जब सुशांत उनके पास आये तो डॉक्टर का अभिवादन करते हुए न सिर्फ उन्होंने डॉक्टर रज़ी को कंफर्टेबल फील करवाया, बल्कि किसी भी तरह की जांच करने की पूरी इजाजत दी.

नहीं कर सकते सुसाइड

फैंस की तरह डॉक्टर रज़ी का भी यही मानना है कि सुशांत एक जिंदादिल इंसान थे. वे आत्महत्या जैसा बड़ा कदम कभी नहीं उठा सकते. इस केस की जांच-पड़ताल ठोस तरीके से होनी चाहिए. गौरतलब है कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. उनकी बॉडी को सबसे पहले उनके नौकर ने देखा था और पुलिस को सूचना दी थी.

14 जून को किया था सुसाइड

सुशांत सिंह राजपूत के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था. सुशांत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि मौत दम घुटने से हुई है. हालांकि, कुछ फैंस अभी भी इसे मर्डर करार दे रहे हैं. 15 जून को मुंबई में ही शाम 4:00 बजे सुशांत का अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें परिवारवालों के अलावा कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल रहे.

आखिरी फिल्म ने जीता लोगों का दिल

बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ बीते 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई. यह सिनेमा इतिहास की पहली ऐसी फिल्म बनी, जिसे आईएमडीबी पर 10 में से 10 की रेटिंग मिली. यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म ‘The Fault in Our Stars’ पर आधारित थी. सुशांत की आखिरी फिल्म देखने के बाद फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारे भी भावुक नजर आये. फिल्म में सुशांत की एक्टिंग ने लोगों को रोने पर मजबूर कर दिया.

पढ़ें सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को लेकर इमोशनल हुई गर्लफ्रैंड रिया, कह डाली इतनी बड़ी बात

Back to top button