दिलचस्प

Video : समुद्र किनारें वेडिंग फोटोशूट करना पड़ा कपल को महंगा, एक पल में लहर ने किया ऐसा

इन दिनों प्री-वेडिंग फोटोशूट (Pre-Wedding Photoshoot) कराने का चस्का सभी को है. एक तरह से ये ट्रेंड बन गया है. इसमें कपल्स शादी के पहले अलग अलग पोज में अपनी शानदार फोटो खिंचवाते हैं. आजकल तो ये फोटोशूट नेक्स्ट लेवल पर जा पहुंचे हैं. इसके लिए लोग लाखों रुपए तक पानी की तरह बहा देते हैं. फिर नए नए आईडियाज भी उनके दिमाग में चलते हैं. कोई खेतों में अपना फोटोशूट करवाता है तो कोई जंगल या पहाड़ियों के बीच पोज देकर खड़ा हो जाता है. एक अच्छी फोटो क्लिक कारवाने के लिए कई बार ये रिस्की जगह पर भी चले जाते हैं. अब उदहारण के लिए समुद्र किनारें प्री-वेडिंग शूट करवा रहे इस कपल को ही ले लो.

समुद्र किनारे दे रहे थे रोमांटिक पोज

फ़िल्में देख देख के लोग कभी कभी पगला जाते हैं. उन्हें भी हीरो हिरोइन की तरह दिखना होता है. इस चक्कर में अपनी सुरक्षा के बारे में भी नहीं सोचते हैं. अब साउथ कैलिफ़ोर्निया (Southern California) के प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) की ही घटना ले लो. यहां एक कपल अपना वेडिंग फोटोशूट करवा रहा था. इसके लिए यह लोग समुद्र किनारे रखे एक पत्थर पर खड़े होकर पोज देने लगे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि सारा फोटोशूट धरा की धरा रह गया.

फोटोशूट पर फिर गया पानी

फोटोशूट के दौरान अचानक से समुद्र की एक बड़ी लहर आई और कपल को अपने साथ बहा के ले गई. इस अनहोनी को देख वहां मौजूद लोग और फोटोग्राफर हक्का बक्का रह गए. किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी. वो तो गरिमत थी कि वहां बचाव दल भी मौजूद था. लाइफगार्ड्स (Lifeguards) ने तुरंत एक्शन लेते हुए कपल को सही सलामत समुद्र से बाहर निकाल लिया. हालांकि इस घटना के बाद कपल का डर के मारे बुरा हाल था.

विडियो हो गया वायरल

यह पूरी घटना कैमरे में भी कैद हो गई. और आप तो जानते ही हैं, ऐसा वाक्या हो जाए और विडियो इंटरनेट पर वायरल न हो, यह भला कैसे हो सकता है. बस फिर क्या था विडियो वायरल होते ही लोगों ने भी अपनी राय रखना स्टार्ट कर दिया. कोई कपल की लापरवाही को लेकर नाराज हुआ तो किसी ने कहा कि ‘आप बहुत लक्की थे जो बच गए.’ फिर एक कमेंट यह भी आया कि ‘लाइफ में कभी समुद्र को पीठ मत दिखाना.’ चलिए अब आप भी फटाफट ये विडियो देख लीजिए.


वैसे हम उम्मीद करते हैं कि इस विडियो को देख आपको भी अकल आ गई होगी. कृपया कर के इस तरह के खतरनाक स्पॉट्स पर कोई भी फोटोशूट न करें. ये आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. फोटोशूट के चक्कर में लापरवाह न बनें. थोड़ा समझदारी से काम लें. वरना कुछ अच्छी फोटो और सोशल मीडिया की लाइक्स के चक्कर में अपनी जान से हाथ धो बैठेंगे. चलिए अब फटाफट इस विडियो को दोस्त, रिश्तेदार और आस-पड़ोसी सबके साथ शेयर कर दीजिए. इस तरह वे भी इस तरह की गलती करने से पहले दस बार सोचेंगे.

Back to top button
?>