बॉलीवुड

सुशांत के निधन के 3 हफ्ते बाद करण जोहर का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, हेल्थ पर भी पड़ रहा असर

करण जोहर (Karan Johar) बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और प्रोड्यूसर है. उनका ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ (Dharma Productions) हर साल कई हिट फ़िल्में बनाता है. करण को बॉलीवुड में स्टार किड्स का गॉडफादर भी कहा जाता है. वे स्टार किड्स को अपनी फिल्मों के जरिये लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं. आउटसाइडर्स को काम न देने और नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के लिए उन्हें अक्सर ट्रोल किया जाता रहा है. इतने सालों से ट्रोलिंग का सामना करते हुए करण को इसकी आदत हो गई थी. उन्हें इन ट्रोलर्स की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता था. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड केस के बाद हालात कुछ और है.

लोग अब करण को सुशांत को काम न देने और नेपोटिज्म का सपोर्ट करने के लिए भयंकर ट्रोल कर रहे हैं. इस बार करण इन ट्रोलर्स को नजरअंदाज नहीं कर पा रहे हैं. इतना ही नहीं वे अंदर से बुरी तरह टूट भी चुके हैं और कई बार फूट-फूट कर रोते भी हैं. इस बात का खुलासा उनके एक करीबी दोस्त ने किया है. उन्होंने एक वेबसाईट को दिए इंटरव्यू में बाताया कि करण इस समय ट्रोलिंग से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं.

अंदर से टूट गए करण जोहर

करण जोहर के दोस्त बताते हैं कि – ‘करण को हमेशा लगता था कि इतने सालों से ट्रोल होते रहने की वजह से उनकी चमड़ी मोटी हो गई है और उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन इस समय उन्हें जिस तरह की हेट कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है उसने उन्हें तोड़ दिया है. इसका असर उनकी हेल्थ पर भी पड़ रहा है. अब वे एक टूटे हुए आदमी बन गए हैं.’

बच्चों को मिल रही धमकियां

इसकी वजह पर बात करते हुए करण के मित्र कहते हैं – ‘इस बार वे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं क्योंकि उनके करीबी लोगों को भी इसमें घसीटा जा रहा है. उनके 3 साल के जुड़वाँ बच्चों को मारने की धमकियां दी जा रही है. अनन्या पांडे, जिनका इस सब में कोई लेना देना नहीं है, उन्हें कमेंट कर कहा जा रहा है कि आप सुसाइड कर लो ताकि सुशांत की मौत की भरपाई हो सके.’

फोन पर बात करते करते रोने लगते हैं

जब पूछा गया कि करण कब इस मामले पर अपनी राय देंगे तो उनके दोस्त ने कहा कि – करण बोलने की हालत में नहीं है. उनसे इन दिनों बात करना अच्छा अनुभव भी नहीं होता है. वे जब भी फोन पर बात करते हैं तो टूट जाते हैं और रोने लगते हैं. वे पूछते हैं कि आखिर मैंने ऐसा क्या किया जो मुझे ये सब झेलना पड़ रहा है.’

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर ली थी. उनके निधन के बाद से ही फैंस ने नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वाले फिल्म मेकर्स को टारगेट करना शुरू कर दिया था. उन पर आरोप लागाया गया कि उन्होंने सुशांत के साथ भेदभाव किया और उसे एक आउटसाइडर की तरह ट्रीट किया. करण के अलावा आलिया भट्ट, महेश भट्ट, संजय लीला भंसाली, यशराज फिल्म्स और सलमान खान को भी इस तरह की हेट कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है.

Back to top button