![](https://www.newstrend.news/wp-content/uploads/2020/07/shilpa-shetty-turns-full-vegetation-after-45-years-07.07.20-1.jpg)
शुद्ध मांसाहारी शिल्पा शेट्टी 45 साल बाद बनी शुद्ध शाकाहारी, आखिर क्या थी वजह?
45 साल बाद शिल्पा शेट्टी ने नॉनवेज को कहा गुडबाय, हमेशा के लिए बनी शुद्ध शाकाहारी, बताई वजह
शाकाहारी जीवन जीने के कई फायदे होते हैं. ये बात अब बड़े बड़े सेलिब्रिटीज भी समझ रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी इनमें से एक है. दरअसल शिल्पा हाल ही में पूरी तरह से शाकाहारी (Vegetarian) बन गई है. वे बचपन से मांसाहारी (Non-Vegetarian) थी, लेकिन अब पूरे 45 साल बाद उन्होंने पूर्ण रूप से शुद्ध शाकाहारी बनने का निर्णय लिया है. इतना ही नहीं उन्होंने सीधा खेतों से ऑर्गेनिक सब्जियां तोड़ खाना भी शुरू कर दिया है. तो इतने सालों बाद शिल्पा ने आखिर शुद्ध शाकाहारी जीवन अपनाने का निर्णय क्यों लिया? चलिए जानते हैं.
दरअसल शिल्पा ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो साझा किया है. इसमें वे अपने बेटे संग खेतों से ऑर्गेनिक सब्जियां तोड़ती नजर आ रही है. इस विडियो के कैप्शन में शिल्पा अपने शाकाहारी बनने की वजह भी बताती है. वे लिखती हैं –
पूर्ण शाकाहारी बनी शिल्पा
‘खुद की सब्जियां उगाना मेरा हमेशा से सपना रहा है. लेकिन आज मैं आप लोगों के साथ कुछ और शेयर करना चाहती हूं. मैंने यहां कई उपलब्धियां साझा की है लेकिन ये कुछ अलग है.. एक निजी चुनाव, एक मुश्किल फैसला, जो एक समय असंभव सा लगता था. लेकिन अब लगता है कि समय आ गया है. ये बदलाव धीरे धीरे शुरू हुआ था और अब मैंने पूरी तरह से ‘शाकाहार’ अपना लिया है. मुख्यतः इसलिए क्योंकि मैं वातावरण में अपना कार्बन का योगदान कम करना चाहती हूं.’
हेल्थ और प्लेनेट दोनों को होगा फायदा
‘बीते सालों में मुझे अहसास हुआ कि जिंदा जानवरों को खाने से न सिर्फ जंगलों को नुकसान हुआ है, बल्कि इसकी वजह से कार्बन डाइऑक्साइड, मीथेन और नाइट्रसऑक्साइड का उत्सर्जन भी बड़ा है. ये सभी हमारे प्लेनेट में होने वाले क्लाइमेट चेंज के लिए बड़े जिम्मेदार हैं. इसके साथ ही शाकाहार अपनाने से न सिर्फ जानवरों को लाभ होगा बल्कि हम दिल की बिमारी, डायबिटीज, मोटापा और अन्य बिमारियों से भी बच पाएंगे. यह हमारी हेल्थ और प्लेनेट दोनों के लिए अच्छा बदलाव है. तो इस प्रकृति को लौटाने के लिए जो कुछ भी मैं बेस्ट कर सकती थी मैंने किया.
पहले बहुत खाती थीं चिकन-मछली
मैंगलोर (कर्नाटक) से होने की वजह से डाईट में फिश चिकन जैसे भोजन शामिल करना आदत बन गया था. हालांकि जब से मैंने योग अपनाया है, हमेशा कुछ अधूरा सा लगता था. मुझे कुछ करना था.. फिर 45 साल के बाद आखिर मैंने शाकाहार में स्विच कर लिया. हार्ड-कोर नॉन-वेजिटेरियन होने के कारण मैंने अपने YouTube चैनल पर कई नॉन-वेज रेसिपीज बताई है. मैं उन्हें डिलीट तो नहीं कर रही, लेकिन अब से शाकाहारी रेसिपीज पर ज्यादा फोकस करूंगी. आपकी हर चॉइस का कोई परिणाम होता है, इसलिए ध्यान रहे कि आप सही चुनाव करें.
देखें विडियो
वैसे आपको शिल्पा का शाकाहारी बनने का आईडिया कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं.