समाचार

वीडियो में देखें नापाक हरकत: कश्मीरी अलगाववादी महिलाओं ने पाकिस्तान का गणतंत्र दिवस मनाया!

कश्मीर में अलगाववादी युवाओं द्वारा पाकिस्तानी झंडा फहराने की घटनाएं तो अक्सर आती रहती हैं, मगर महिलाओं द्वारा ऐसी घटनाओं में शामिल होने का पहला मामला सामने आया है. सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें कश्मीर में महिलाओं द्वारा पाकिस्तानी राष्ट्रीय गीत गाते देखा जा सकता है.

कश्मीर में पाकिस्तान की हमदर्दी का वीडियो:

आपको बता दें कि इस वीडियो को पाकिस्तान के एक फेसबुक यूज़र Abbu Haseeb ने अपने फेसबुक वॉल पर शेयर किया है. यह वीडियो काफ़ी तेज़ गति से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि बुर्का पहनी हुई महिलाएं हाथों में पाकिस्तानी झंडा लिए पाकिस्तानी राष्ट्रीय गीत गा रही हैं.

https://www.facebook.com/waliullah.saleem/videos/1199184600192930/

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह वाकया जम्मू कश्मीर का है, जिसे जम्मू कश्मीर में सक्रिय अलगाववादी संगठन दुखतरान-ए-मिल्लत से संबंधित महिलाओं ने अंजाम दिया है.

क्या है दुखतरान-ए-मिल्लत:

बताया जा रहा है कि कश्मीर घाटी में पाकिस्तान समर्थक यह गुट अभी हाल ही में चर्चा में आया है. इस संगठन का संस्थापक आसिया अंदराबी है. हालांकि, इस वीडियो में जगह की पहचान नहीं हो पा रही है और न ही अभी तक इसकी पूर्ण सत्यता सामने आई है.

Back to top button