ऐश्वर्या राय के साथ बेकग्राउंड में नाचे थे सुशांत, Video में देखें उनकी दमदार परफॉरमेंस
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जाने से पूरा देश दुखी है. सबकी जुबान पर बा एक ही सवाल है कि आखिर सुशांत जैसे सफल अभिनेता ने फंदे पर झूल आत्महत्या क्यों की? सुशांत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर मेंटल हेल्थ और नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है. बता दें कि सुशांत बहुत इंटेलिजेंट बंदे थे. उनका कोई फ़िल्मी बेकग्राउंड नहीं था. वे अपनी कड़ी मेहनत और लगन से फिल्मों में अभिनेता बने थे. उन्होंने बहुत बेसिक से अपने करियर की शुरुआत की थी. मसलन वे करियर के शुरूआती दिनों में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम करते थे.
ऐश्वर्या राय के बैकग्राउंड डांसर थे सुशांत
अपने स्ट्रगल के दिनों में सुशांत ने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ बैकग्राउंड में डांस भी किया था. उनका यह विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. यह डांस परफॉरमेंस किसी फिल्म की नहीं बल्कि एक स्टेज शो की है. लोग अब इस विडियो को दोबारा बार बार देख रहे हैं.
ऐसे मिला था मौका
दरअसल सुशांत ने तब मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर की डांस क्लास ज्वॉइन की थी. उनकी डांस परफॉरमेंस देख श्यामक इम्प्रेस हो गए थे. ऐसे में उन्होंने सुशांत को ऑस्ट्रेलिया में हुए एक इवेंट में ऐश्वर्या राय के साथ बेकग्राउंड में डांस करने का मौका दिया था.
देखें विडियो
यह वायरल विडियो साल 2006 का है. तब ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में राष्ट्रमंडल खेलों का समापन समारोह हुआ. इस कार्यक्रम में ऐश्वर्या राय ने इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए एक डांस परफॉरमेंस करा था. इस विडियो में आप सुशांत को 1.06 से लेकर 1.08 मिनट पर साफ़ देख सकते हैं.
डांस के लिए छोड़ी थी इंजीनियरिंग
सुशांत दिल्ली से इंजीनियरिंग कर रहे थे. इस बीच उनका रुझान क्रिएटिव फील्ड में चला गया. इसलिए उन्होंने मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर कि क्लास ज्वॉइन कर ली. इसके बाद उनकी किस्मत पलट गई. डांस में उन्हें मजा आने लगा और उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.
ऋतिक रोशन के बेकग्राउंड डांसर भी रहे
ऐश्वर्या राय के अलावा सुशांत ने ‘धूम 2’ में ऋतिक रोशन के साथ भी बेकग्राउंड में डांस किया था. वे कुछ समय तक बेकग्राउंड डांसर बने रहे लेकिन फिर एक्टिंग की फिल्ड में आ गए. यहाँ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की. ‘पवित्र रिश्ता’ ने उन्हें काफी लोकप्रिय कर दिया था.
टीवी के बाद सुशांत ने फिल्मों का रुख करना चाहा. उन्हें पहला ब्रेक ‘काय पो छे’ फिल्म से मिला. इसके बाद उनकी ‘एमएस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ बहुत बड़ी हिट रही. सुशांत की आखरी फिल्म 2019 में आई ‘छिछोरे’ थी. एक बेकग्राउंड डांसर से बॉलीवुड अभिनेता तक का सफ़र बहुत ही शानदार था. लेकिन अफ़सोस की सुशांत ने महज 34 साल की उम्र में ही आत्महत्या कर ली.
सुशांत के सुसाइड की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है. पुलिस इस मामले में उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है. उनके परिवार के कुछ लोग इस मामले में सीबीआई जांच की मांग भी कर रहे हैं. हालाँकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में कहा गया था कि उनकी मौत की वजह दम घुटना है.