विशेष

आज से रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानिए अब आपको कितनी चुकानी पड़ेगी कीमत

देश भर में हर तरफ कोरोना वायरस की महामारी ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है, देशभर में लॉक डाउन चल रहा है और इस दौरान सभी लोग अपने-अपने घरों के अंदर कैद बैठे हुए हैं, दिन पर दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा लॉक डाउन लगातार बढ़ाया जा रहा है, लॉक डाउन के कुछ नियम और शर्तें लागू किए गए हैं जिनका पालन करना बहुत ही जरूरी है, एक तरफ लॉक डाउन की वजह से लोगों का धंधा पानी बिल्कुल बंद हो गया है, लोगों को काफी नुकसान से गुजरना पड़ रहा है, देश की आर्थिक व्यवस्था दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है, इसी बीच एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है अब खाना पकाना महंगा हो गया है।

आज से बढ़ जाएंगे
रसोई गैस के दाम

आपको बता दें कि 01 जून 2020 यानी कि आज से रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमत लागू कर दी गई है, राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के लिए अब ₹11.50 रुपये अधिक धन राशि चुकानी पड़ेगी, दिल्ली में अब 14.2 किलो के एलपीजी गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ता को ₹593 रुपये की कीमत देनी पड़ेगी, अगर हम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार देखें तो जून 2020 में एलपीजी की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ोतरी की गई है।

अगर हम मई महीने में एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों की बात करें तो पिछले महीने रसोई गैस की कीमत कम कर दी गई थी, दिल्ली में रसोई गैस के दाम प्रति सिलेंडर रिफिल ₹744 से घटाकर ₹581.50 रुपये कर दिए गए थे, सभी उपभोक्ताओं के लिए यह कीमत लागू थे, अंतरराष्ट्रीय कीमत में कमी आने की वजह से ही गैस सिलेंडर के दामों में कमी आई थी परंतु अब जून के महीने में रसोई गैस के दामों में वृद्धि की गई है, परंतु जून महीने में रसोई गैस की कीमतों में जो बढ़ोतरी की गई है इसका प्रभाव प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों पर नहीं पड़ने वाला है, ऐसा इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना द्वारा यह कवर किए गए हैं, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को 30 जून तक बिना कीमत चुकाए सिलेंडर मिलेंगे।

अगर हम मार्च, अप्रैल और मई महीने में रसोई गैस के दामों की बात करें तो लगातार तीन महीने तक रसोई गैस की कीमतों में कटौती की गई थी परंतु अब जून महीने में इसकी कीमत में आंशिक बढ़ोतरी की जा रही है, एक और पूरा देश कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन की मार झेल रहा है, दुनिया की बड़ी आबादी अपने घरों में ही कैद है, सभी लोगों का कामकाज ठप पड़ गया है, ऐसी स्थिति में रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी, लोगों के लिए काफी चिंताजनक बात है, भले ही पिछले कुछ महीनों में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई थी, जिससे लोगों को काफी खुशी भी हुई थी, परंतु जून महीने में एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़ा दिए गए हैं, अब आपको खाना बनाने के लिए रसोई गैस पर अधिक दाम देने होंगे।

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी होने पर आपकी क्या राय है? और इसका उपभोक्ता पर क्या असर पड़ेगा? यह हमें कमेंट करके अवश्य बताएं।

Back to top button