बॉलीवुड

बिना मेकअप सामने आया सलमान खान का असली चेहरा, बॉडीगार्ड शेरा ने शेयर कर दी तस्वीर

सलमान खान की गिनती बी-टाउन के दिग्गज कलाकारों में होती है. देशभर में सलमान के चाहने वालों की संख्या सबसे अधिक है. उन्हें उनके फैंस भगवान की तरह पूजते हैं. सलमान के फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. सलमान की हर फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होती है. सलमान जितना अपनी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, उससे कहीं ज्यादा अपने दयालु स्वभाव के लिए मशहूर हैं. सलमान आये दिन कई जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए देखे जाते हैं.

इन दिनों देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है, जिसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री ठप पड़ी है. इस स्थिति में 25 हजार से ज्यादा बॉलीवुड के कामगारों की मदद का फैसला लेकर सलमान ने साबित कर दिया कि वे ही बॉलीवुड के असली शेर हैं. सलमान अपने पूरे स्टाफ का भी खर्च उठा रहे हैं. इतना ही नहीं, वे आये दिन गरीबों में खाना भी बांट रहे हैं. बीते दिनों ईद के मौके पर उन्होंने गरीबों को राशन भिजवाया था.

बॉडीगार्ड शेरा ने शेयर की फोटो

हर साल ईद पर सलमान खान की फिल्म रिलीज़ होती है, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो पाया. हालांकि, उन्होंने अपने फैंस के लिए एक गाना जरूर रिलीज़ किया. वहीं, उनके सबसे ज्यादा करीबी माने जाने वाले बॉडीगार्ड शेरा ने भी सलमान को ईद की ढेरों बधाईयां दी. शेरा ने सलमान के साथ एक फोटो शेयर करके उन्हें ईद की शुभकामनाएं दी. शेरा ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सलमान खान बैठे हुए हैं और शेरा उनके पीछे खड़े हैं. जब सलमान अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में फंसे थे उस दौरान ये फोटो ली गयी थी.

काफी अलग दिखे सलमान

 

View this post on Instagram

 

My EID is never complete without my Maalik @BeingsalmanKhan. Eid Mubarak to all of you, enjoy with your family at home. #EidMubarak #SalmanKhan #Beingsheraa #Sheraa #Stayhomestaysafe

A post shared by Being Sheraa (@beingshera) on


शेरा द्वारा शेयर की गयी इस तस्वीर में सलमान काफी अलग दिख रहे हैं. खासकर इस तस्वीर में उनका चेहरा बिलकुल अलग नजर आ रहा है. इस तस्वीर में सलमान के चेहरे पर उम्र का तकाजा साफ़ देखने को मिल रहा है. अक्सर सलमान जब भी टीवी या बड़े पर्दे पर आते हैं तो उनके चेहरे पर मेकअप होता है. पर बिना मेकअप वाली इस तस्वीर में असलियत सामने आ रही है. इस तस्वीर को देख कर लग रहा है कि 54 साल के सलमान अब वाकई में बूढ़े दिखने लगे हैं. सलमान की इस फोटो पर फैंस के भी ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. फैंस भी अपने हीरो को इस हाल में देखकर हैरान हैं.

शेरा ने सलमान के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा था, “मेरे मालिक के बिना मेरी ईद अधूरी है. आप सभी को ईद मुबारक. अपने घरवालों के साथ घर पर रहकर एन्जॉय करें”. इस पोस्ट पर शेरा ने सलमान खान को भी टैग किया. बता दें, सलमान खान भी शेरा को बहुत मानते हैं. वे जहां भी जाते हैं शेरा अक्सर उनके साथ होते हैं. शेरा काफी सालों से सलमान के बॉडीगार्ड हैं. सलमान उन्हें अपनी फैमिली की तरह ट्रीट करते हैं. पिछले 25 सालों से शेरा सलमान की हिफाजत करते आ रहे हैं.

पढ़ें जब फोटोग्राफर ने सलमान से कहा-भाग्यश्री को पकड़ कर चूम लो, फिर मिला ऐसा जवाब की बोलती हो गई बंद

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक व शेयर करना न भूलें.

Back to top button
?>