दिलचस्प

मंडप से दूल्हा-दुल्हन सीधा पहुंचें अस्पताल, वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ

कोरोना वायरस के संक्रमण का खौफ लोगों में साफ-साफ देखने को मिल रहा है, इस वायरस की दहशत लोगों के दिलो में इस कदर बैठ गई है जिसका अनुमान लगाना लगभग नामुमकिन सा लगता है, इस महामारी की वजह से लोग बहुत अधिक परेशान है, कोरोना वायरस की महामारी ने लोगों का जीवन जैसे बिल्कुल ही पलट दिया है, लोगों की पूरी जीवन शैली ही बदल गई है, लोगों का रहन-सहन, खान-पान हर चीज में बदलाव देखने को मिल रहा है, कोरोना वायरस के निपटारे के लिए देशभर में लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया है, इस दौरान लोगो को घर से बाहर निकलने में पाबंदियां लगाई गई है, कुछ नियम और शर्तें लागू किए गए हैं जिनका पालन करना बहुत ही जरूरी है, लॉक डाउन के माहौल और कोरोना जैसी बीमारी के डर से लोगों की शादियां भी रुक गई हैं।

भले ही लॉक डाउन में लोग परेशान हो रहे हैं लेकिन लोगों की एकता इस बात की तरफ इशारा करता है कि यह कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है और यह सरकार और प्रशासन का पूरा सहयोग दे रहे हैं, इसी बीच एक ऐसी अनोखी शादी का मामला सामने आया है जिसमें दूल्हा-दुल्हन शादी करने के बाद अपने घर में जाने के बजाय सीधा अस्पताल पहुंच गए, जी हां, शायद आपको यह जानकर आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन दूल्हा अपनी दुल्हन को घर में एंट्री दिलाने से पहले अस्पताल लेकर पहुंच गया।

हम आपको जिस अजीबो-गरीब मामले के बारे में जानकारी दे रहे हैं यह मामला हरियाणा का है, हरियाणा के सिरसा जिले में स्थित नागरिक अस्पताल में अचानक एक फूलों से सजी हुई गाड़ी आती है, जिसको देखकर वहां पर उपस्थित सभी लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं, उन लोगों के मन में यह सवाल उत्पन्न होता है कि आखिर यह फूलों से सजी-धजी हुई गाड़ी यहां पर क्यों आई है, जिसको जानने की इच्छा में लोग खिड़की से झांक-झांक कर देखने की कोशिश करते हैं कि आखिर इस परिधान में अस्पताल में कौन आया है, कोई इस पूरे मामले का अपने मोबाइल में वीडियो बना रहा था तो कोई निहार-निहार कर देख रहा था।

जब वहां पर गाड़ी कुछ समय के लिए रुकी तब कुछ देर बाद उस गाड़ी में से नवविवाहित जोड़ा उतरा और दूल्हा अपनी दुल्हन का कोरोना टेस्ट करवाने के लिए यहां पर आया, इस अस्पताल में दूल्हा-दुल्हन दोनों का ही कोरोना टेस्ट हुआ, सिरसा के नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ सुरेंद्र नैन का ऐसा कहना है कि लोगों को इन दोनों दूल्हा और दुल्हन से कुछ सीख लेनी चाहिए, यह दोनों शादी के बाद अपने घर पर जाने की बजाय यह सीधा अस्पताल में जांच कराने के लिए आए, उन्होंने यह भी कहा कि जो भी ऐसे लोग हैं जिनकी अभी-अभी शादी हुई है वह भी अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं।

आपको बता दें कि शनिवार के दिन सिरसा जिला प्रशासन से अनुमति लेकर कुछ लोग बारात लेकर पंजाब पहुंचे थे, जब मीडिया ने नवविवाहित जोड़े से बात की तो उनका कहना था कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी जांच कराएं, पहले तो जब इनकी फूलों से सजी हुई गाड़ी अस्पताल जाकर रुकी तो लोगों को काफी हैरानी हुई, परंतु जब असलियत सबको पता चली तो लोग इन दोनों दूल्हा-दुल्हन की तारीफ करते हुए नहीं थके।

Back to top button