समाचार

अशोक पंडित ने जावेद अख्तर से पूछा- तब्लीगी जमात और मुरादाबाद पर चुप क्यों, जानें क्या मिला जवाब

हिन्दू धर्म की हिंदू का मजाक उड़ाने में आगे लेकिन तब्लीगी जमात और मुरादाबाद पर चुप्पी इन्हे कहते हैं जावेद अख्तर

देशभर में कोरोना वायरस की महामारी दिन पर दिन फैलती हुई दिखाई दे रही है, इस महामारी की वजह से बहुत से मुद्दे भी देखने को मिल रहे हैं, जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से जंग लड़ने में लगा हुआ है, सरकार और प्रशासन द्वारा इस वायरस से लड़ने के लिए बहुत से नियम बनाए जा रहे हैं, परंतु कई लोग ऐसे हैं जो सरकार और पुलिस के द्वारा बनाए गए इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और इन नियमों को तोड़ रहे हैं, ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं जिससे यह बात साफ होता है कि कई स्थानों पर सरकार और पुलिस के द्वारा बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, कहीं पर पत्थरबाजी की घटना सुनने को आ रही है तो कभी कोई खबर सुनने में आती है, वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे बहुत से सितारे हैं जो लगातार लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने में लगे हुए हैं।

हाल ही में कोरोना वायरस के मामले तब्लीगी जमात के लोगों की वजह से अधिक बढ़ गए हैं, देशभर में कोरोना वायरस से जुड़े हुए मामले तब्लीगी जमात के लोगों की वजह से और अधिक बढ़ गए हैं, देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के पीछे तबलीगी जमात के लोगों की भूमिका है, इस बात को लेकर निर्माता अशोक पंडित और गीतकार जावेद अख्तर के बीच बहस बाजी हो गई है, आपको बता दें कि मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) को कोरोना संक्रमित की जांच के लिए शुक्रिया अदा किया था, वहीं पर तबलीगी जमात मामले पर यह चुप रहे थे, जिसके कारण निर्माता अशोक पंडित ने ट्विटर पर उनसे सवाल पूछा।

जावेद अख्तर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बीएमसी को अच्छे कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए यह ट्वीट में लिखा था कि “मुंबई बीएमसी को सलाम, इन्होंने पूरे देश में राज्यों से सबसे ज्यादा कोरोना का टेस्ट किया है, सबसे अधिक टेस्ट के कारण ही सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों का पता लगा है, जिनको इलाज के लिए तुरंत भेज दिया गया है, जो कोरोना से लड़ने और उसे हराने में सबसे प्रभावी है। धन्यवाद बीएमसी”।

जब मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने अपना यह ट्वीट किया तब इनके ट्वीट पर तंज कसते हुए निर्माता अशोक पंडित ने यह लिखा था कि “सर बीएमसी के द्वारा किए गए कार्य पर आपके धन्यवाद देने से मैं सराहना करता हूं, लेकिन फिर भी तबलीगी जमात के निरंतर आतंकी कृत्य की निंदा करने के लिए आपका इंतजार कर रहा हूं, मुझे यकीन है कि आपने मुरादाबाद के दृश्य को देखा होगा, बर्बर हमलों पर यह आपराधिक चुप्पी क्यों”?

यही लगे हाथ एक ट्विटर यूजर ने जावेद अख्तर से यह सवाल पूछ लिया

अशोक पंडित के इस ट्वीट के बाद जावेद अख्तर ने भी पूछा उन्होंने ट्वीट में लिखा कि “अशोक जी सीधी बात कीजिए, क्या आप जो मुझे बरसों से जानते हैं, सोचते हैं मैं कम्युनल हूं, कोई और पूछता तो पूछता, आप जो मेरे दोस्त हैं क्या आप नहीं जानते कि मेरा तबलीगी जमात जैसे हर संस्था चाहे मुसलमान हो या हिंदू के बारे में क्या सोचना है”

निर्माता अशोक पंडित ने इस पर जवाब लिखा था कि “सर मैं आपको जानता हूं और आपकी दिल से इज्जत भी करता हूं और इसलिए हैरान हूं कि आपने अब तक तब्लीगी जमात को पब्लिकली क्यों नहीं लताड़ा, गलत चीजों के खिलाफ आवाज उठाना तो आपसे ही सीखा है, इस आतंकवादियों पर आपकी खामोशी थोड़ी बहुत खल गई”

यहां पर अशोक पंडित उस घटना का जिक्र करना चाहते थे जो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के अंदर बुधवार को मुसलिम मोहल्ले पर डॉक्टर्स पर हमला किया गया था, डॉक्टर्स उस इलाके में कोरोना की जांच करने के लिए पहुंचे हुए थे, जब डॉक्टर पर हमला किया गया था तब उनमें से एक बुरी तरह से जख्मी भी हो गया था

बस इस के बाद जावेद अख्तर से कोई जवाब देते ना बना, उस का कम्युनल चेहरा बेनकाब हो गया

Back to top button