समाचार

गोल्फर अर्जुन भाटी ने 102 जीती हुई ट्रॉफी बेचकर की लोगो की मदद, PM मोदी जी ने भी की तारीफ

आप सभी लोग देश की हालत तो जानते ही हैं, देशभर में कोरोना वायरस की महामारी ऐसी फैली हुई है कि हर तरफ काफी चिंता माहौल बना हुआ है, कोरोना वायरस की वजह से देश के सभी लोग काफी परेशान है, कोरोना वायरस ने दुनिया के आधे से ज्यादा देशों पर अपना शिकंजा कस लिया है, अगर हम भारत की बात करें तो पिछले कुछ ही दिनों से कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसको लेकर सरकार की चिंता बढ़ती ही जा रही है, सरकार कोरोना वायरस के संकट से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास में लगी हुई है, सरकार ने लॉक डाउन का ऐलान करते हुए लोगों से कहा है कि वह अपने घर में ही रहे, जिससे हमें कोरोना के संक्रमण से लड़ने में मदद मिल पाए, कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन के कारण देश की आर्थिक हालत दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है, ऐसे में देश के बहुत से जाने-माने लोग सहायता के लिए सामने आ रहे हैं और अपनी तरफ से पूरा योगदान दे रहे हैं, पीएम केयर्स फंड में लोग अपनी-अपनी तरफ से पैसे दान कर रहे हैं।

कोरोना वायरस के संकट से लड़ने के लिए सरकार अधिक सक्रिय दिख रही है और यह हर संभव कदम उठा रही है, ऐसे में आम जनता से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियां भी निर्धन और असहाय लोगों की सहायता कर रहे हैं, लोग अपने सामर्थ्य अनुसार गरीब लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं, कोई व्यक्ति भूखे लोगों को खाना दे रहा है तो कोई जरूरतमंद लोगों की हर तरह से सहायता कर रहे हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे भारतीय गोल्फर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिन्होंने कम उम्र में ही लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं, हम जिस भारतीय गोल्फर की बात कर रहे हैं उनका नाम अर्जुन भाटी है इन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया है कि जिसकी तारीफ खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी कर रहे हैं।


आपको बता दें कि भारतीय गोल्फर अर्जुन भाटी ने जरूरतमंद और निर्धन लोगों की सहायता के लिए अपनी 102 जीती हुई ट्रॉफी बेचकर रकम जुटाई है और इन्होंने यह धनराशि पीएम केयर्स फंड में दान किया है, इन्होंने अपनी 102 जीती हुई ट्रॉफी को ₹430000 रुपये में बेच कर लोगों की सहायता में अपना सहयोग दिया है, अर्जुन भाटी ने ट्वीट करते हुए यह लिखा है कि “आप को नमस्ते, 8 साल में जो देश-विदेश से जीतकर कमाई हुई 102 ट्रॉफी देश के संकट के समय मैंने 102 लोगों को दे दी है, उनमें से आए हुए कुल ₹430000 रुपये आज मैंने पीएम केयर्स फंड में देश की मदद के लिए दिए”।


सही मायने में देखा जाए तो यह अपने आप में एक मिसाल है और इनके जज्बे को हम सलाम करते हैं, अर्जुन की इस दरियादिली को देखकर इनकी दादी भी भावुक हो गई और उन्होंने कहा कि “तू सच में अर्जुन है” पीएम मोदी जी ने ट्वीट करते हुए इनकी तारीफ की और लिखा कि “देशवासियों की यही वो भावना है, जो कोरोना महामारी के समय सबसे बड़ा संबल है” इस पर अर्जुन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “धन्यवाद सर, यह मैंने आपसे ही सीखा है, अर्जुन भाटी के इस सहयोग के बाद सोशल मीडिया पर भी कई लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिली, लोगों ने कहा कि हमें धोनी जैसे भगवानों की आवश्यकता नहीं है जो इस संकट की घड़ी में गायब हो जाए, हमें अर्जुन जैसे समझदार इंसानों की आवश्यकता है जो लोगों की समस्या को समझ पाए, इतनी छोटी सी उम्र में अर्जुन ने बहुत बड़ा योगदान दिया है।

Back to top button