समाचार

दिल्ली, यूपी और एमपी में कोरोने वाले हॉट-स्पॉट वाले इलाके हुए सील, जानें कौन–कौन सी जगह हुई बंद

सील किए गए इलाकों और जगहों पर जरुरत का हर सामान सरकार उपलब्ध कराएगी

21 दिन के लॉकडाउन की अवधि खत्म होना का समय नजदीक आ गया है, लेकिन देश में कोरोना का संकट बढ़ता ही जा रहा है। पीएम मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी जिसे कई राज्य सरकारों ने आगे बढ़ाने की अपील है। इस पर केंद्र सरकार का फैसला आना बाकी है, लेकिन राज्य स्तर पर कोरोना केस के हॉट-स्पॉट वाले इलाकों को सील कर दिया गया है। सबसे पहले यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हॉट-स्पॉट इलाकों को सील किया और अब दिल्ली, मध्य प्रदेश में भी कई हॉट-स्पॉट इलाके सील कर दिए हैं। आपको बताते हैं की किन राज्यों और शहरों का कौन सा इलाका सील होगा और इससे लोगों को कौन सी पाबंदियों का पालन करना होगा।

दिल्ली

राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़े बढ़ता ही चला जा रहा है। मरीजों की संख्या 500 के पार जा चुकी है। ऐसे में केजरीवाल सरकार अब हर हालात में इस चेन को तोड़ने में लगी है। घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना तो अनिवार्य है ही वहीं  कुछ कोरोना के हॉट स्पॉट इलाके ऐसे भी हैं जिन्हें पूरी तरह सील कर दिया गया है। इन जगहों पर ना तो दुकान खुलेगी और ना ही किसी को बाहर निकलने की इजाजत होगी। आपको बताते हैं की कौन- कौन से इलाके हुए हैं सील

  • मालवीय नगर में गांधी पार्क
  • एल-1 संगम विहार में गली नंबर- 6
  • द्वारका सेक्टर 11, शाहजहांबांद सोसायटी, प्लॉट नंबर-1
  • दीनपुर गांव
  • निजामुद्दीन बस्ती- मरकज मस्जिद
  • निजामुद्दीन पश्चिम( जी और डी ब्लॉक)
  • बी ब्लॉक जहांगीरपुरी
  • मकान नंबर 141-180, गली नंबर-14, कल्याणपुरी
  • मनसारा अपार्टमेंट्स, वसुंधरा एंक्लेव
  • खिचड़ीपुर की तीन गलियां, मकान संख्या 5/387 भी शामिल,
  • गली नंबर-9 पांडव नगर, दिल्ली-92,
  • वर्धमान अपार्टमेंट्स, मयूर विहार फेज-1 एक्सटेंशन
  • मयूरध्वज अपार्टमेंट्स, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली
  • गली नंबर 4, मकान संख्या जे-3/ 115( नागर डेयरी) से मकान जे-3/108 ( अनवर अली मस्जिद चौक की तरफ), किशन कुंज एक्सटेंशन, दिल्ली
  • गली नंबर- 4 मकान संख्या जे-3/101 से मकान जे-107, किशन कुंज एक्सटेंशन, दिल्ली
  • गली नंबर-5, एक ब्लॉक ( मकान संख्या जे-3/101 से मकान जे-107, किशन कुंज एक्सटेंशन, दिल्ली
  • गली नंबर- 5, ए-ब्लॉक( मकान संख्या ए-176 से ए-189 तक) वेस्ट विनोद नगर, दिल्ली-92,
  • जे और के, एल और एच पॉकेट, दिलशाद गार्डन
  • जीए, एच, जे ब्लॉक, सीमापुरी
  • एफ-70 से 90 ब्लॉक, दिलशाद गार्डन
  • दिलशाद गार्डन, प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी

उत्तर प्रदेश

योगी सरकार ने यूपी में बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए प्रदेश के इलाकों और शहरों को सील करने का काम किया है। इनमें भी  जहां पूरे जिले सील नही हुए हैं वहां भी उन वार्ड या क्षेत्र को सील कर दिया गया है जहां कोरोना पीड़ियों की संख्या ज्यादा है। यूपी में कुल 15 जिलों के क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। इस लिस्ट में मेरठ, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महराजगंज, सीतापुर, बस्ती, शामली है। इनमें कई इलाके हैं जो सील किए गए हैं।

नोएडाः सेक्टर 27, 28, 37, 41 हाईड पार्क से. 78, सुपरटेक केपटाउन से.74, लोटस सेक्टर 100, अल्फा-1 ग्रेटर नोएडा, निराला ग्रीन सेक्टर 02 ग्रेटर नोएडा, लॉजिक्स, ब्लोस्म काउंटी सेक्टर 137, ATS डोल्क जीटा- ग्रेटर नोएडा, डिजाइनर पार्क सेक्टर 62, सेक्टर 5 और 8 जेजे कॉलोनी, महक रेजिडेंसी- ग्रेटर नोएडा।

गाजियाबादः नंदग्राम निकट मस्जिद- सिहानी गेट, केडीपी ग्रांड स्वाना सोसाइटी-राजनगर एक्सटेंशन, सेवियर सोसाइटी मोहननगर, बी-77/जी-5 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2, पसौण्डा, ओक्सी होम भोपुरी, वसुंधरा सेक्टर-2 बी, वैशाली सेक्टर-6, गिरनार सोसाइटी-कौशांबी, नाईपुरा लोनी, मसूरी, खाटू श्याम कॉलोनी दुहाई, कोविड-1 सीएचसी मुरादनगर।

कानपुरः हकुली बाजार, अनवरगंज, बाबूपुरवा, मझरिया, बेकनगंज, कर्नलगंज, चमनगंज, मूलगंज, हलीम कॉलेज एरिया, घाटमपुर का बरीबाल गांव और टाउन एरिया का कटरा मोहल्ला।

बस्तीः कोतवाली बस्ती शहर अन्तगर्त मु0- तुरकहिया और मिल्लतनगर और थाना पुरानी बस्ती में तकियवा।

शामली: कस्बा झिंझाना, मोहल्ला नानुपुरी, गांव भैसानी इस्लामपुर।

सहारनपुरः थाना चिलकाना, दुमझेड़ा, थाना कुतुबशेर- लोहानी सराय, ढोली खाल, थाना मंडी, यहिहिया शाह पक्का बाग, थाना जनकपुरी, हबीबगढ़, महीपुरा।

  • लखनऊः थाना- कैंट में मस्जिद अलीजान के आस पास का क्षेत्र
  • थाना-वजीरगंज में मोहम्मदी मस्जद के आस पास का क्षेत्र
  • थाना कैसरबाग में फूलबाग मस्जिद के आस पास का क्षेत्र
  • थाना-कैसरबाग में नजरबाग मस्जिद के आस पास का क्षेत्र
  • थाना-सआदतगंज में मोहम्मदिया मस्जिद के आस पास का क्षेत्र
  • थाना- तालकटोरा में पीर बक्का मस्जिद के आस पास का क्षेत्र
  • थाना- हसनगंज, त्रिवेणी नगर में खजूर वाली मस्जिद के आस-पास का क्षेत्र
  • थाना- गुड़ंबा में रजौली मस्जिद के आस पास का क्षेत्र

इनके अलावा 4 छोटे हॉट स्पॉच क्षेत्रों में भी सीलिंग की गई है

  • विजय खंड, गोमती नगर का आशिंक क्षेत्र
  • इंदिरा नगर में डॉ. इकबाल अहमद क्लीनिक, मेट्रो स्टेशन, मुंशी पुलिया का आंशिक क्षेत्र
  • खुर्रमनगर में अलीना एन्क्लेव का आशिंक क्षेत्र
  • आईआईएम पॉवर हाउस के निकट, थाना –मड़ियांव का आशिंक क्षेत्र।

मध्य प्रदेश

दिल्ली और यूपी के अलावा एमपी में भी कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने भी उन जगहों को सील कर दिया है जहां कोरोना के मामले सबसे ज्यादा हैं। इसमें भोपाल, उज्जैन औऱ इंदौर को सील किया जाएगा। इस तरह पूरी तरह से सबकुछ बंद होगा, लेकिन जरुरी सामानों की सप्लाई की जाएगी।

Back to top button