दिलचस्पविशेष

लॉकडाउन: महिलाएं बैठी हड़ताल पर, आदमी लोग बनाने लगे खाना, देखे फिर किचन में क्या क्या हुआ

इन दिनों लॉकडाउन में घर की महिलाओं का काम थोड़ा बढ़ गया हैं. पहले घर के मर्द जॉब पर चले जाते थे तो उन्हें घर में कुछ पल आराम करने के मिल जाया करते थे. लेकिन लॉकडाउन की वजह से अब पूरा परिवार दिनभर घर में ही रहता हैं. ऐसे में महिलाओं के घर के काम काज और भोजन पकाना इत्यादि का काम बढ़ जाते हैं. ऐसे में स्थिति को बदलने के लिए श्री श्री रविशंकर ने एक बहुत ही अच्छा सजेशन दिया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ‘कैसा रहेगा अगर महिलाएं सोमवार को हड़ताल पर रहे? मर्दों को कुकिंग करने दो. महिलाएं घर में दूसरों को गाइड कर सकती हैं. कुछ मामलो में ये दूसरों को कुकिंग सिखाना खुद खाना बना लेने से मुश्किल होगा. लेकिन ये चैलेंज काम आएगा.


बस इसी के बाद से लोगो ने ये चैलेंज स्वीकार कर लिया और घर के मर्द खाना पकाने में लग गए. अब इसके बाद सोशल मीडिया पर कई मजेदार और अच्छी तस्वीरें और विडियोज आने लगे. चलिए एक एक कर देखते हैं कि महिलाओं के मुकाबले ये मर्द कितने पानी में हैं.

पहले देखे स्वयं श्री श्री रविशंकर स्वदिष्ट भोजन बनाते हुए.


बाप बेटे ने साथ मिलकर बनाई आलू की सब्जी और अजवाइन पूरी. और हाँ इन दोनों ने किचन भी साफ़ किया.


इन जनाब ने तो बहुत ही सुंदर दिखने वाला खाना बना डाला. इनका कहना हैं कि बीवी ने इन्हें गाईड किया था.


अरे वाह! साबास अंकल जी.. महिलाओं को आराम करने दो.


इस पाँव भाजी को देख तो मुंह में पानी आने लगा यार… बाप बेटे ने बहुत ही अच्छा बनाया हैं.


लॉकडाउन में ज्यादा घूमना फिरना नहीं हो रहा तो खिचड़ी जैसा हल्का फुल्का खाना बेस्ट होता हैं. वैसे इन जनाब ने तो बड़ी स्वादिष्ट खिचड़ी बनाई हैं.


ये अंकल तो बड़े दिल से खाना बना रहे हैं. जरूर स्वादिष्ट बनेगा.


ये तो पोपट हो गया. पर चलो कोई नी.. अंकल ने कोशिश तो करी.

@muski010

##quarantime ##fullonmasti

♬ original sound – Muskan Jain


वैसे आपके घर के मर्द कूकिंग में हाथ बटा रहे हैं या नहीं?

Back to top button