बॉलीवुड

KKK10 में भारती ने करिश्मा को हर्ष से दूर रहने की दी चेतावनी, करिश्मा ने कहा की वो हर्ष को ..

रोहित शेट्टी का शो “खतरों के खिलाड़ी 10” की शुरुआत हो चुकी है और इस शो में सभी कंटेंस्टेंट बहुत से डरावने और खतरनाक टास्क का सामना कर रहे हैं, दर्शकों को यह शो देखने में काफी मजा आ रहा है, रोहित शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी 10 शो में फुल ऑन मस्ती का डोज दे रहे हैं, अगर हम इसकी टीआरपी के हिसाब से देखें तो यह हमेशा से ही टॉप पोजीशन में रहा है और दर्शकों द्वारा इस शो को काफी पसंद किया जाता है, खतरों के खिलाड़ी 10 में सभी कंटेस्टेंट कई तरह के एडवेंचर से भरे गेम्स और स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो लोगों को काफी इंटरटेनमेंट कर रहा है।

एक तरफ खतरों के खिलाड़ी 10 में सभी कंटेस्टेंट खतरनाक टास्क और चुनौतियों को पार करने की कोशिश में लगे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ भारती और उनके पति हर्ष एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने में जुटे हुए हैं, इस शो के अंदर भारती काफी मस्ती कर रही है जो दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करती है, लेकिन इस शो के अंदर खतरनाक टास्क और एडवेंचर गेम्स के अलावा भी एक चीज देखने को मिल रही है वह है भारती के पति हर्ष लिंबाचिया और करिश्मा तन्ना का प्यार भरा रिश्ता, करिश्मा तन्ना के साथ हर्ष फ्लर्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं, वह इस शो के बीच में ही मस्ती मजाक के मूड में आ जाते हैं, भारती के पति हर्ष का यह मस्ती मजाक देख कर तो ऐसा लगता है कि वह करिश्मा का ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं, ताकि उनको स्टंट के दौरान डर ना लगे, मस्ती मजाक के मूड में हर्ष ने करिश्मा तन्ना से यहां तक कह दिया था कि “करिश्मा मेरी दूसरी शादी तुम ही से होगी”।

भारती के पति हर्ष के साथ करिश्मा तन्ना का हंसी मजाक और बढ़ती नजदीकियों को देखकर इस शो में एक अलग ही मोड़ देखने को मिला है, भारती ने करिश्मा तन्ना को सबक सिखाने की ठानी है, इस शो के प्रोमो में साफ नजर आ रहा है कि भारती ने करिश्मा तन्ना को अपने कंधे पर उठाया है और उनको यह बोल रही है कि तुम हर्ष से दूर रहो, जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं भारती किसी व्यक्ति को कुछ बात कहें और वह ना माने ऐसा नहीं हो सकता है, इस शो के अंदर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जैसे ही करिश्मा तन्ना को अपने कंधे पर उठाया उन्होंने तुरंत भारती के पति को अपना भाई बता दिया था, इस नजारे को देखकर सभी कंटेस्टेंट वहां पर जोर-जोर से हंसने लगे थे, भले ही खतरों के खिलाड़ी में खतरनाक टास्क दिए जाते हैं लेकिन सभी कंटेस्टेंट को देखकर यही लगता है कि वह यह सभी टास्क अंजाम देने के लिए तैयार हैं।

आपको बता दें कि रोहित शेट्टी के इस शो में पहले के मुकाबले कहीं अधिक मुश्किलें देखने को मिल रही है और दर्शको द्वारा इस शो को काफी पसंद भी किया जा रहा है, इस शो को लेकर दर्शकों में एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही है और इसकी टीआरपी भी काफी अच्छी चल रही है, खतरों के खिलाड़ी 10 में इस बार टीवी के बहुत से मशहूर चेहरे दिखाई दे रहे हैं और यह सभी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने में लगे हुए हैं, शुरू से ही इस शो में हर बार खतरो का लेवल बढ़ाया जाता है लेकिन इस बार इस शो के अंदर स्टंट का लेवल कुछ ज्यादा ही नजर आ रहा है।

Back to top button
?>
slot gacor slot demo