समाचार

भारत में सारी मुसीबतें इटली से ही क्यों आते हैं, भारत में भी कोरोना इटली से आये व्यक्ति से फैला

कोरोना वायरस बड़ी तेजी से भारत में अपने पैर पसारता जा रहा है, भारत के कई स्थानों पर करोना वायरस पॉजिटिव लोगों की पुष्टि की गई है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर ऐसा कहा है कि इटली से ही क्यों भारत देश की सभी समस्याएं आती है, कोरोना वायरस ने दुनिया भर में काफी हड़कंप मचाया हुआ है, यह चीन के वुहान से शुरू हुआ था और धीरे-धीरे दुनिया भर में फैलता जा रहा है।

वैसे भारत में दिल्ली शहर के अंदर करोना वायरस से एक पीड़ित मरीज पाया गया था, खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि 15 पर्यटक इटली से भारत आए थे जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, इन 15 पर्यटकों में से 1 भारतीय भी शामिल था, चीन से शुरू हुआ यह वायरस अब यूरोप और एशिया के अलावा दक्षिण अमेरिका के कई देशों में धीरे-धीरे पहुंच चुका है, इस वायरस की वजह से हजारों लोगों की जान जा चुकी है, ऐसा बताया जा रहा है कि चीन के बाहर सबसे ज्यादा असर दक्षिण कोरिया और इरान में देखा जा रहा है, इटली पूरे देश में स्कूल कॉलेजों को मार्च के मध्य तक बंद करने का विचार कर रहा है, सरकार के द्वारा की गई एक बैठक में इटली की शिक्षा मंत्री ने कहा कि इटली की समाचार एजेंसी अनसा और दूसरे स्थानीय चैनलों में स्कूल-कॉलेज बंद करने के बारे में जो खबरें चल रही है उस विषय में अभी तक कोई भी फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन कुछ ही समय में इस पर फैसला हो जाएगा।

कोरोना वायरस का दुनिया भर में दहशत देखते हुए सरकार चौकन्नी हो गयी है कोरोना वायरस को लेकर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सभी तैयारियां कर ली है, इस विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की है और कोरोना वायरस को लेकर बातचीत की गई थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत में कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए सभी लोगों को शांत रहने और सतर्क रहने को कहा है, प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक ट्वीट के माध्यम से लोगों से यह अपील की है कि वह अपने हाथों को समय-समय पर साफ करते रहे और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाए।

जिला मजिस्ट्रेट बी एन सिंह ने अपने एक बयान में बताया था कि कोरोना वायरस मामले में नोएडा के 6 लोगों के नमूने जांच में नेगेटिव पाए गए हैं परंतु उनको अगले 14 दिनों के लिए अपने घर में अलग-अलग रहना होगा और यदि उनमें कोरोना वायरस के किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं तो उनकी जांच दोबारा से होगी, आपको बता दें कि यह 6 लोग दिल्ली के एक व्यक्ति द्वारा दी गई पार्टी के दौरान उनके संकल्प संपर्क में आ गए थे जहां कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी, सरकार और प्रशासन ने लोगों को यह कहा है कि आप लोगों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, भारत सरकार ने दक्षिण कोरिया, इटली और इरान में भारतीय लोगों को ना जाने को कहा है क्योंकि इन इलाकों में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले देखे गए हैं।

Back to top button