अध्यात्म

महाशिवरात्रि: 117 साल बाद बन रहा गजब का संयोग, कृपा पाने के लिए राशि के अनुसार करें यह उपाय

महाशिवरात्रि का पावन पर्व अब कुछ ही दिन नजदीक हैं. ये महापर्व हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता हैं. ये तिथि इस बार 21 फरवरी को पड़ रही हैं. इस चतुर्दशी की तिथि का प्रारंभ 21 फरवरी को शाम के 5:20 पर होगा एवं अंत 22 फरवरी को शाम 07:02 पर होगा. पूजा मुहर्त की बात की जाए तो ये रात्रि 12:09 से रात के 01:00 तक रहेगा. इसी बीच आप शिव पूजन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जब सूर्य कुंभ राशि में तथा चंद्र मकर राशि में विराजित होता हैं तो फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की रात्री को ही इस महापर्व को मनाया जाता हैं.

117 साल बाद बन रहा अद्भूत संयोग

इस साल महाशिवरात्रि पर पुरे 117 सालों बाद गजब का संयोग बन रहा हैं. इस बार शनि खुद अपनी राशि (मकर) में हैं जबकि शुक्र अपनी हाई लेवल राशि (मीन) में हैं. ऐसे में इस तरह का दुर्लभ संयोग पुरे 117 साल बाद फागुन मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को बन रहा हैं. आप सभी इस संयोग का लाभ कुछ ख़ास उपायों के द्वारा उठा सकते हैं जो इस प्रकार हैं –

महाशिवरात्रि पर करें यह काम

– सरकारी कामों में सफलता हासिल करे या सूर्य को मजबूत करने के लिए तांबे के लौटे से जल द्वारा शिवलिंग का अभिषेक करे.

– दाम्पत्य जीवन में खुशहाली लाने के लिए पति पत्नी एक साथ शिवलिंग का अभिषेक करे.

– जिस व्यक्ति की कुंडली में मंगल हैं उसे हल्दी वाले जल से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए.

– यदि कुंडली में बुध का दोष हैं तो शिव पार्वती की पूजा करने और कन्याओं को भोजन कराने से लाभ मिलता हैं.

– कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत करना हैं तो शिवलिंग का अभिषेक दूध दही से करना उचित रहता हैं.

– जिनकी कुंडली में शनि भारी हैं वे शिवलिंग का अभिषेक सरसों के तेल से करे.

– राहू गृह की मजबूती के लिए जौं के सात दाने जल में मिलाकर शिवजी का अभिषेक करे.

– जल में शहद मिलाकर शिवजी का अभिषेक करने से केतू गृह मजबूत होता हैं.

– कच्चा दूध शिवलिंग पर चढ़ाने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत बनती हैं.

– गुरु गृह को स्ट्रांग बनाने के लिए केसर मिले हुए जल से शिवजी का अभिषेक करे और 108 बार ओम नम: शिवाय जपे.

राशि के अनुसार उपाय

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर आप अपनी राशि के अनुरूप उपाय कर सकते हैं. मेष राशि वालो को बेलपत्र चढ़ाना चाहिए. वृषभ राशि वाले दूध जल का मिश्रण चढ़ाए. मिथुन राशि के जातक दही और जल का मिश्रण अर्पित करे. कर्क राशि के लोगो को चंदन का इत्र चढ़ाने से लाभ होगा. सिंह राशि को घी का दीपक जलाना चाहिए. कन्या राशि के जातक काला तिल एवं जल का मिश्रण अभिषेक करे. तुला वाले जल में सफ़ेद चंदन मिलकर चढ़ाए. वृश्चिक जातक जल और बेलपत्र चढ़ाकर शिव आराधना करे. धनु राशि के अबीर या गुलाल चढ़ा सकते हैं. मकर वालों को भांग एवं धतूरा चढ़ाना चाहिए. कुंभ राशि के लिए फूल अर्पित करना लाभकारी होगा. मीन राशि के लोग गन्ने का रस और केसर मिलकर शिवजी का अभिषेक करे.

Back to top button
?>