बॉलीवुड

विडियो: गुजरात में स्कूटर पर बैठकर घूम रहे थे रणवीर सिंह, देखिये क्या हुआ आगे

साल 2019 में रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’ रिलीज हुई थी. यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आयी थी. “गली बॉय” के बाद एक बार फिर से रणवीर सिंह की दो फिल्में रिलीज़ होने वाली है. रणवीर सिंह की आने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ’83’ का उनके फैंस बहुत ही बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे है. सभी लोग इस फिल्म को देखने के लिए बहुत ही उत्साहित है, वहीं रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ को लेकर भी वह बहुत सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. एक तरफ जहाँ रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म ’83’ की शूटिंग को पूरा कर लिया है वहीं अब वो अपनी अगली फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ की शूटिंग गुजरात में शुरू कर चुके है.

रणवीर की फैन फॉलोइंग बहुत ज़्यादा है. ऐसे में जब वो अपनी फिल्म की शूटिंग करने गुजरात पहुंचे तो उनके फैंस का रिएक्शन देखने लायक था. आजकल ऐसा ही एक विडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर को देख कर वहाँ के लोकल फैन्स जबरदस्त पागल होते नज़र आ रहे हैं. हम आपको बता दे की अपनी अगली फिल्म में रणवीर सिंह एक गुजराती लड़के की भूमिका निभा रहे हैं और इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो में वो गुरति लड़के के गेटअप में नजर आ रहे हैं. इस विडियो में रणवीर सिंह स्कूटर की सवारी करते नज़र आ रहे रहे हैं और उनके प्रशंशक चिल्ला चिल्ला कर उन्हें चियर कर रहे हैं.

अपने शूटिंग लोकेशन की तरफ जाते हुए रणवीर अपने सभी फैन्स को देख कर हाथ हिलाते दिखाई दे रहे हैं. और फिर रणवीर सिंह को चारो तरफ से भीड़ घेर लेती है. इस फिल्म में अभिनेता बमन ईरानी रणवीर सिंह के पिता की भूमिका में नज़र आएंगे. इस फिल्म के बारे में पूछने पर बमन ईरानी कहते है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट बिल्कुल अलग तरह की है और इसलिए उन्होंने फिल्म में काम करने का फैसला किया.

फिल्म के बारे में बताते हुए बमन कहते है ‘जयेशभाई जोरदार की स्क्रिप्ट बाकी फिल्मो से बिल्कुल अलग है और एक बेहतरीन कहानी बताती है. मैंने तो आजतक केवल फिल्म के राइटर और डायरेक्टर दिव्यांग को देखा है जो बहुत ही टैलंटेड हैं. उनके जैसा टैलंट कई अर्सों में सिर्फ एक बार ही नज़र आता है. उन्होंने बहुत ही अलग कहानी लिखी है जो एक बहुत ही मजेदार तरीके से एक पावरफुल और अच्छा मेसेज देती है’

 

View this post on Instagram

 

#RanveerSingh shoots for his next #jayeshbhaijordaar in Gujarat #instalove #ManavManglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

इसके अलावा हाल ही में रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म ’83’ का पोस्टर जारी किया है. रणवीर सिंह और निर्देशक कबीर खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के द्वारा इस बहुचर्चित फिल्म के एक नए कैरक्टर का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के कोच की भूमिका में धैर्य करवा नजर आ रहे हैं.कपिल देव के लुक में रणवीर का पहला पोस्टर लोगों को बहुत पसंद आया था, इस पोस्टर में रणवीर कपिल के लोकप्रिय शॉट नटराज का पोज देते नज़र आ रहे हैं.

वहीं इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ साकिब सलीम, मोहिंदर अमरनाथ और चिराग पटेल, संदीप पाटील की भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में दिखाई देंगी. इस फिल्म में दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी की भूमिका अदा कर रही हैं. फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा जीवा, ताहिर भसीन, चिराग पाटिल, हार्डी संधू, पंकज त्रिपाठी भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. रणवीर सिंह फिल्म “83”1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप की कहानी पर आधारित है. ये फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होने वाली है.

Back to top button
?>