बॉलीवुड

इन 17 टीवी सितारों की पहली सैलरी जान यकीन नहीं होगा, रश्मि का पहला पेमेंट था चौकाने वाला

किसी भी जॉब को करने में सैलरी बहुत ज्यादा मायने रखती हैं. हर किसी की शुरुआत एक छोटी सी सैलरी से ही होती हैं. फिर बाद में जैसे जैसे आप आगे बढ़ते हैं आपका पेमेंट भी बढ़ने लगता हैं. ऐसे में आप सभी को अपनी पहली सैलरी जरूर याद होगी. ये पहली सैलरी और इससे मिला पैसा सभी के लिए स्पेशल होता हैं. ऐसे में आज हम आपको टीवी सितारों की पहली सैलरी बताने जा रहे हैं. बता दे कि वर्तमान में स्टार वेल्यु के अनुसार एक टीवी सितारें को एक एपिसोड करने के लाखों रुपए तक मिलते हैं. हालाँकि जब इन लोगो ने भी करियर की शुरुआत की थी तो बहुत कम सैलरी पर काम करा था.

हिना खान (Hina Khan)

हिना खान ने जब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता हैं’ शो का पहला एपिसोड शूट किया था तो उसके बदले उन्हें 45000 रुपए मिले थे. ये उनकी जीवन की पहली सैलरी थी.

लोपामुद्रा राउत (Lopamudra Raut)

लोपामुद्रा टीवी से पहले फेशन शो करते थे. एक फेशन शो में हिस्सा लेने के बदले उन्हें जीवन का पहला 5000 का पेमेंट मिला था.

नेहा (Neha Marda)

 

नेहा सहारा वन चैनल के ‘साथ रहेगा ऑलवेज’ सीरियल में आई थी. इसके बदले उन्हें पहला लमसम पेमेंट 1 लाख 35 हजार रुपए का मिला था.

मेघना नायडू (Meghna Naidu)

मेघना ने अभिनेत्री बनने के पहले न्यूयार्क की स्पोर्ट्स अकैडमी में टेनिस काउंसलर की भूमिका निभाई थी जिसके बदले उन्हें 700 डॉलर यानी लगभग 50,000 रुपए मिले थे.

टीना दत्ता (Tina Dutta)

टीना ने एक नाटक में हिस्सा लिया था जिसके बदले उन्हें 500 रुपए मिले थे.

श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)

श्रद्धा एक कपड़े धोने के पाउडर वाले प्रोडक्ट के विज्ञापन में पहली बार मॉडल बनी थी. इसमें उन्हें 10 हजार रुपए का चेक मिला था.

करण पटेल (Karan Patel)

करण ने बैंक ऑफ़ अल्लाहबाद का एक विज्ञापन किया था जिसकी 600 रुपए पेमेंट मिली थी.

रवि दूबे (Ravi Dubey)

रवि को एक विज्ञापन करने के 20 हजार रुपए मिले थे.

ध्रुव भंडारी (Dhruv Bhandari)

परंपरा टीवी शो के सेट पर ध्रुव क्लेप बॉय थे जिसके बदले डायरेक्टर ने उन्हें 101 रुपए दिए थे. ये बचपन की बात हैं जब इसी शो में उनके पिता एक्टर थे.

शरद मल्होत्रा (Sharad Malhotra)

शरद रिलायंस के एक विज्ञापन में नज़र आए थे जिसकी पेमेंट 2,500 थी.

विवान डीसेना (Vivian Dsena)

विवान को एक फेशन शो में फर्स्ट सैलरी के रूप में 3,400 रुपए प्राप्त हुए थे.

शशांक व्यास (Shashank Vyas)

शशांक को एक डेनिम जींस खरीदना था इसलिए वे ए मॉल में सेल्स मैन बने थे. इसके लिए उन्हें 1100 रुपए मिले थे.

जय सोनी (Jai Soni)

जय ने अपने दोस्त के साथ एक फिल्म में बहुत ही छोटा सा रोल किया था जिसके लिए उन्हें 300 रुपए की पेमेंट मिली थी.

मोहम्मद निजाम (Mohammad Nizam)

इन्हें फेशन शो की वजह से 5000 रुपए की फर्स्ट सैलरी मिली थी.

आशा नेगी (Asha Negi)

आशा देहरादून के बीपीओ में 3,500 प्रति महिना में काम करती थी.

दिव्यंका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)

आल इंडिया रेडियो भोपाल के लिए दिव्यंका ने एक छोटा सा प्रोग्राम कर 250 रुपए कमाए थे.

रश्मि देसाई (Rashami Desai)

रश्मि ने एक हेयर आयल का फोटोशूट किया था जिसके बदले उन्हें 1000 रुपए मिले थे.

Back to top button