चुटकुले

चटपटे चुटकुले: शादीशुदा लोग अखबार में अपना राशिफल नहीं देखते, वजह जान लोटपोट हो जाओगे

एक बार फिर आप सभी का जोक्स की दुनियां में हार्दिक स्वागत हैं. हमेशा की तरह आज भी हम आपके लिए कुछ बेहतरीन जोक्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. हमे उम्मीद हैं कि इन जोक्स को पढ़ने के बाद आपकी लाइफ में दुःख कम होंगे और हंसी ज्यादा होगी. हम खासतौर पर आपके लिए चुन चुन कर सिर्फ अच्छे और फनी जोक्स ही लेकर आए हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन जोक्स को पढ़ना स्टार्ट करते हैं.

पप्पू का ऑर्डर नहीं समझ पाया वेटर।
वेटर- सर, क्या लोगे?
पप्पू- एक बटर चिकन और 5 नान
वेटर- डेजर्ट में क्या पसंद करोगे सर?
पप्पू- बेली डांस विद हुक्का और ऊंट

****************************

बीवी पति के साथ घूमने गई थी।

बीवी (रास्ते में)- देखो ना, उस आदमी को

कैसे मुझे लगातार घूरे जा रहा है।

पति- डार्लिंग! वह तो कबाड़ी वाला है,

बेकार माल पर नजर रखना उसकी आदत है।

उसके बाद पति को कुछ दिखाई नहीं दिया

*****************************************

पप्पू (लड़की को प्रपोज करते हुए) – मुझसे प्यार करोगी…
लड़की – शक्ल देखी है अपनी, तुझसे प्यार करने से
तो बेहतर है मैं सुसाइड कर लूं।
पप्पू – कमबख्त मर जाएगी पर किसी के काम नहीं आएगी।

***********************************************

एक दिन अनीता का पति बाथरूम में घुसा…

…और नहाने के बाद कहा- अरे, सुनो जरा…. तौलिया देना…!

किचन में काम कर रही सरिता चिल्लाकर बोली-

क्या है ये…, हमेशा बिना तौलिया लिए नहाने जाते हो।

अब मैं खाना बनाऊं या तौलिया दूं…।

बनियान भी धोकर नल पर ही टांग देते हो, वो भी मैं ही उठाऊं…

नहाने के बाद वाइपर भी नहीं चलाते…

कल बाथरूम की लाइट भी खुली छोड़ दी थी तुमने…

बाहर निकलोगे तो घर में गीले पैरों के निशान बना दोगे…।

फिर उस पर मिट्‍टी पड़ेगी और सब जगह गंदी हो जाएगी…।

एक बार नौकरानी उस पर फिसल गई थी, फिर तीन दिन तक नहीं आई..!

जानते हो… मेरा क्या हाल हुआ था काम कर-कर के…।

मन में सोचते हुए पति बुदबुदाया- क्या मैंने नहा कर गलती कर दी…।

****************************************************************

लड़की – मुझे गाड़ी चलानी सीखनी है

अफसर – नहीं आप स्कूटी ही चलाइये

लड़की – नहीं प्लीज़ मुझे गाड़ी चलानी सिखाओ

अफसर – अच्छा अगर आपके सामने एक बुड्ढा

और एक नौजवान और एक बच्चा आ जाये

तो तुम किसको मरोगी

लड़की – बुड्ढे को simple

अफसर – बहन जी आप ब्रेक भी तो मार सकती हैं

*********************************************

लड़की – जानू आपकी पेंट की चैन खुल रही है

लड़का – अबे सबके सामने ऐसे मत बोला कर

लड़की – तो क्या बोलूं ?

लड़का – ये बोला कर कि मेन गेट खुला है

लड़की – आपका मेन गेट खुला है और आपका

बच्चा बाहर झाँक रहा है
.
लड़का बेहोश

*********************************************

पत्नी: सुनो जी,
डॉक्टर ने मुझे एक महीना आराम के लिए
स्विट्ज़रलैंड या पेरिस जाने को कहा है…
हम कहाँ जायेंगे?
पति: दूसरे डॉक्टर के पास !!

***********************************************

आशा हैं कि आप ने इन जोक्स को बड़ा एन्जॉय किया होगा. चुटकुले पसंद आए तो इन्हें दूसरों के साथ साझा करना ना भूले.

Back to top button
?>