बॉलीवुड

मजेदार चुटकुले: बच्चा अपनी मां से पूछता है, बच्चा- मम्मी, क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?

खुश रहना भी एक कला है. जिसने इस कला को सीख लिया वह जिंदगी की सभी मुश्किलें समझो जीत गया. खुश रहने से न सिर्फ आपका मन प्रसन्न रहता है बल्कि आप अपने आस-पास मौजूद लोगों को भी खुश रखते हैं. जिंदगी में गम तो आते-जाते रहते हैं लेकिन हर हाल में खुश रहने वाले को ही बाजीगर कहते हैं. लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल यह होता है कि अब बेवजह हमेशा तो खुश नहीं रह सकते. ऐसे में हम आपके लिए खुश रहने और मुस्कुराने की एक छोटी सी वजह लेकर आये हैं. आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया पर ढेरों जोक्स वायरल होते हैं और यदि आप 5 मिनट के लिए भी इन्हें पढ़ लेते हैं तो हंसते-हंसते आपका बुरा हाल हो जाता है और फिर पूरा दिन बढ़िया जाता है, साथ ही माइंड भी फ्रेश रहता है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं.

एक लड़की साधु के पास गई और बोली…

लड़की- महाराज आपने एक प्रवचन में कहा कि

अहंकार करना सबसे बड़ा पाप है पर जब मैं शीशा देखती

हूं तो सोचती हूंकि मैं कितनी सुंदर हूं तो मुझे बहुत अहंकार

 

हो जाता है. मैं क्या करूं?

साधु- यह अहंकार नहीं गलतफहमी है और गलतफहमी

होना कोई पाप नहीं, भोलापन है!

मां (आश्चर्य से)- तो ये बात तू अब बता रही है,

शादी के 2 साल बाद

लड़की- अरे, मुझे भी कहां मालूम था, वो तो कल रात

बिना शराब पिए घर आया तब मुझे पता चला

 

पप्पू की पत्नी रोमांटिक मूड में थी.

वह पूरे बेड पर बाहें फैलाये लेट गयी.

जैसे ही पप्पू कमरे में आया वो मुस्कुराती हुई बोली…

 

पत्नी- कुछ समझे??

पप्पू- हां, आज पूरे बेड पर तू अकेली ही सोना

चाहती है ना, चल सो जा मैं आज सोफे पर

सो जाता हूं

पिता (बेटे से)- देखो बेटे, जुआ नहीं खेलते..

यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे

तो कल हारोगे, परसों जीतोगे तो उसके अगले दिन

 

फिर हार जाओगे

बेटा- बस पिताजी! मैं समझ गया,

आगे से मैं एक दिन छोड़कर खेला करूंगा…!!!

 

मनोज- पापा, आप अंधेरे से डरते हैं?

पापा- नहीं बेटा

मनोज- बादल, बिजली और शोर से?

 

पापा – बिल्कुल नहीं

मनोज- इसका मतलब है पापा,

आप मम्मी को छोड़कर किसी से भी नहीं डरते हैं…!!!

बच्चा अपनी मां से पूछता है..

बच्चा- मम्मी क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?

मम्मी- नहीं, पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा?

 

बच्चा- क्योंकि मम्मी मैं कहीं भी जाता हूं तो सब

यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया…!!!

 

बेटे ने अपनी मां से पूछा…

बेटा- कंप्यूटर इतने स्मार्ट क्यों होते हैं?
.
.
.
मां भी स्मार्ट निकली और कहा…

मां- क्योंकि, वो अपनी मदरबोर्ड की सुनते हैं

 

एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा..

पहला बच्चा- क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो?
.
.
.
दूसरा बच्चा- हां, अगर वह हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो…!!!

पति- आज बाहर खाना खाएंगे!

पत्नी- ठीक है, मैं दो मिनट में तैयार होकर आती हूं

पति- ठीक है, फिर मैं बाहर चटाई बिछाता हूं…!!!

पढ़ें- मजेदार चुटकुले: पप्पू पहली बार हवाई जहाज में बैठा, जैसे ही हवाई जहाज का अगला टायर ऊपर उठा…

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि ये मजेदार जोक्स आपको पसंद आये होंगे. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button
?>