विशेष

पाकिस्तान का सच: हिंदू होने की वजह से दानिश कनेरिया के साथ खाना नहीं खाते थे पाक क्रिकेटर, और…

हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई दशकों पुरानी है और ऐसा क्यों है इसका सच आज तक किसी को नहीं लग पाया। हर किसी को अपने धर्म से प्यार होता है लेकिन दूसरे के धर्म का सम्मान करना भी हमारा ही कर्तव्य होता है। मगर क्रिकेट की दुनिया में कोई जाति-धर्म को नहीं मानता और सभी अपने देश के लिए खेलते हैं। ऐसा हर कोई जानता होगा लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का सामने आया काला सच, उन्होंने ऐसी बात कह दी जो शायद आपको बिल्कुल भी हज़म नहीं हो।

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर का सामने आया काला सच

क्रिकेट की दुनिया केसामने पाकिस्तानी टीम का एक काला सच सामने आया है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया को लेकर ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। इनके अनुसार दानिश कनेरिया हिंदू थे, इसलिए पाकिस्तानी टीम में उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता था। उनके साथ नाइंसाफी हुई और टीम के खिलाड़ी यहां तक बताते थे कि दानिश कनेरिया उनके साथ खाना क्यों नहीं खाते हैं। शोएब अख्तर ने एक चैट शो के दौरान पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स असीम कमाल और राशिद लतीफ के साथ कई खुलासे किए।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने 61 टेस्ट में 261 और 18 वनडे में 15 विकेट हासिल किए।दरअसल, ओबीएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस चैट शो में शोएब अख्चर ने एक सवाल के जवाब में बताया, ‘स्टीव वॉ ने एंड्रयू साइमंड्स को लगातार मौके दिए थे। वो 10 साल तक क्रिकेट खेले, एबी डिविलियर्स ने क्विंटन डि कॉक को रिहेबिलिटेशन सेंटर भी भेजा। उन्हें तैयार किया और आज देखिए वो क्या कर रहे हैं। हमारे यहां तो ड्रेसिंह रूम में ही खिलाडि़यों को खराब कर दिया जाता है।’ वहीं राशित लतीफ ने बताया, ‘यूसुफ योहाना को भी बहुत तंग किया गया वो भी बेमिसाल खिलाड़ी थे। योहाना मूल रूप से ईसाई थे बाद में उन्होंने अपना धर्म बदलकर इस्लाम कर लिया था।’

शोएब अख्तर ने दानिश कनेरिया को लेकर एक ऐसा खुलासा किया कि आप सोच भी नहीं सकते हैं। शोएब ने कहा, ‘यूसुफ के नाम 12 हजार रन दर्ज हैं लेकिन हमने कभी उनका सम्मान नहीं किया। दो-तीन खिलाडियों से मेरी लड़ाई भी हुई और मैंने कहा कि अगर कोई हिंदू है तो भी वो खेलेगा। फिर भी उसी हिंदू ने हमें टेस्ट सीरीज जिताई।’ इसी दौरान दानिष कनेरिया का जिक्र होने पर शोएब अख्तर ने जवाब दिया, ‘बात खुल जाएगी, मगर बताना चाहता हूं कि कुछ खिलाड़ियों ने मुझसे कहा कि दानिश कनेरिया हमारे साथ खाना क्यों नहीं खाता था। मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हे यहां से उठाकर बाहर फेंक दूंगा। तुम अपने घर के कप्तान होगे वो खिलाड़ी तुम्हें 6-6 विकेट लेकर दे रहा है।’पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 16 साल की उम्र में पाक टीम में डेब्यू किया था और उन्हें लेकर जब शोएब से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘पता नहीं किए नसीम शाह की कमजोरियों के बारे में मालूम नहीं है। कौन उसे क्रिकेट की बारीकियां सिखाएगा सफेद क्रीम लगाने से कोई भी 16 साल का नहीं होता है। हमारे लोग खुद मजाक बनवाने पर उतारू रहते हैं तो हम लोग क्या करें।’

Back to top button