चुटकुले

मस्त Jokes: बेस्ट फ्रेंड और गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे हो तो किसे बचाओगे? जवाब लोटपोट कर देगा

जोक्स का तड़का जब तक लाइफ में ना लगे तब तक मजा नहीं आता हैं. आखिर ये चुटकुले ही हैं जो हमारी बोरिंग सी लाइफ में फन घोलते हैं. इन जोक्स के जीवन में होने की वजह से हम अकेला या मायूस महसूस नहीं करते हैं. जब भी बोर हो जाए तो हम फटाफट इन जोक्स को पढ़ अपना मनोरंजन कर सकते हैं. ये ना सिर्फ महारा मूड फ्रेश करते हैं बल्कि हमें काम में और फोकस करने की एनर्जी भी देते हैं. इन्हें पढ़ हमारी दिमागी थकान जल्दी से दूर हो जाती हैं. यही वजह हैं कि जोक्स कई सदियों से पॉपुलर हैं. इन्हें पूरी दुनियां में ही पसंद किया जाता हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के हम लोग भी इन जोक्स को पढ़ लेते हैं.

लाइफ में पार्टनर होना भी जरुरी है नहीं तो
मन की बात फेसबुक और ट्विटर पर करनी पड़ सकती है ।।
और अगर PM बन गए तो रेडीयो पे भी

गर्मी में लौंडों के फ्लैट या हॉस्टल चले जाओ..
सब के सब किसी बैंड पार्टी या गिरोह के सदस्य लगते हैं..
जिसका ड्रेस कोड “चड्ढी – बनियान” है..!

लोगों ने कहा कि ” कांग्रेस ” गई ” भाजपा ” आ गई
अब – देश का विकास होगा, युवाओं को रोजगार मिलेगा ,
किसानों व मजदुरों के अच्छे दिन आएगें ।
अब इन लोगों को कोन समझऍ कि
” गंगाधर ” ही ” शक्तिमान है ।

ऑटो में बैठने के बाद लड़किया भीड़
को देख ऐसे एटिट्यूड दिखाती हैं मानो
उनकी लक्जरी कार पंचर हो गई है,
इसलिए उन्हें ऑटो से जाना पड़ रहा है

पुरानी गर्ल फ्रेंड का शादी
का कार्ड मिला…..
थोड़ी तकलीफ जरुर हुई….
बाद में सोचा, जाऊंगा

जरुर ….
मोहब्बत अपनी
जगह हे और
प्रीतिभोज अपनी जगह

इतिहास गवाह है…….
जब भी कोई लड़की फेसबुक पर sick feel करती है।
लड़को में अचानक से एक डॉक्टर की आत्मा प्रवेश कर जाती है।

पति ने नई कार खरीदी और सोचा कि
बीवी को सरप्राइज दिया जाए।
घर में पहुंचते ही बीवी को जोर
से आवाज देते हुए बोला…..

‘डार्लिंग, तुम्हारा इतने सालों का सपना आज पूरा हो गया।’
बीवी दौड़ती हुई रसोईघर से बाहर आई और चिल्लाई:-
हाय, हाय ! सासू मां को क्या हो गया,
सुबह तो अच्छी खासी थीं ?

एक नेपाली तकिया खरीदने दुकान पर गया..
वहाँ उसने एक तकिये की तरफ ऊँगली दिखा के कहा..
“आयशा टाकिया चाहिये”.

लोग ना जाने प्रोफाइल में “In a Relationship with Falana Dhimaka”
कैसे अपडेट कर देते है, हमारी तो “Intrested In Womens” डालने में
भी फटती है कही कोई घरवाला या जाननेवाला न देख ले।

Beta: बड़ा आदमी बनना है तो रिस्क उठाना पड़ेगा !
Mom: हरामखोर पहले ये चप्पल उठा और
साईड में रख अभी पोछा लगाया है !!

कभी कभी तो हमारे शहर में सब्जी वाले भी इस जोश
और जूनून से हुंकार लगाकर सब्जी बेचते है लगता है मानो
अभी जेब से बन्दूक निकालकर खुपड़िया में धर देंगे और
कहेंगे निकाल बे कितना पैसा रखा है जेब में

उम्मीद हैं कि आप सभी को ये जोक्स पसंद आए होंगे. आप इन्हें दुसरे लोगो के साथ भी शेयर कर सकते हैं. इस तरह वे भी इसे एन्जॉय कर चुटकुलों का आनंद ले सकेंगे.

Back to top button