बॉलीवुड

Viral Photos: काजोल और अजय ने करवाया स्टाइलिश फोटोशूट, केमिस्ट्री देख हैरान रह गए फैंस

अजय देवगन का नाम आते ही हम सबके दिमाग में एक शांत, गंभीर और बेहतरीन एक्टर की छवि बनती है. आज उन्हें इंडस्ट्री में आये 26 साल से ज्यादा हो चुके हैं. अजय देवगन ने इतना नाम कमाया है कि उनकी फैन फॉलोइंग भारत के साथ-साथ दुनियाभर के देशों में है. आज दुनियाभर में उनके करोड़ों फैन हैं. लेकिन आपको बता दें जितने मशहूर अजय देवगन हैं उससे भी ज्यादा मशहूर उनकी लव स्टोरी है. अपने फिल्मी करियर में अजय का नाम बॉलीवुड की कई जानी-मानी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा लेकिन शादी उन्होंने काजोल से की.

पहली बार फिल्म ‘हलचल’ में दिखे थे साथ

काजोल और अजय देवगन पहली बार साथ 1995 की फिल्म ‘हलचल’ में नजर आये थे. लोगों की मानें तो इसी फिल्म से दोनों के प्यार की शुरुआत हो गयी थी. इसके बाद इसी साल दोनों की फिल्म ‘गुंडाराज’ आई लेकिन प्यार का इजहार अभी भी होना बाकी था. करण जौहर की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के बाद काजोल सुपरस्टार बन चुकी थीं और उनके अफेयर की खबरें शाहरुख़ खान के साथ आने लगी थीं.

1999 में की शादी

काजोल और अजय देवगन इस बीच टच में तो रहे लेकिन काजोल के साथ शाहरुख़ का नाम जुड़ना उन्हें पसंद नहीं आया. आखिरकार काजोल और अजय साल 1998 की फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ में नजर आये और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों ने अपनी-अपनी मोहब्बत का इजहार किया. इस फिल्म के बाद 24 फरवरी 1999 में दोनों ने महाराष्ट्रियन तौर तरीके से शादी कर ली.

कपल ने फिल्मफेयर के लिए करवाया फोटोशूट

हाल ही में कपल ने फिल्मफेयर मैगज़ीन के लिए फोटोशूट करवाया है. दोनों दिसंबर अंक के मैगज़ीन कवर पर दिखाई देंगे. इस फोटोशूट के दौरान कपल के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली और दोनों ने बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज में फोटोशूट कराया. काजोल और अजय के फैंस को ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही हैं. फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को दोनों ने अपने-अपने मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इन तस्वीरों को देखकर यकीनन आपका चेहरा भी खुशी से खिल जाएगा. बता दें, फैंस को काजोल और अजय देवगन की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री बेहद पसंद आती है.

तनीषा ने मिलवाया था काजोल-अजय को

हाल ही में तनीषा ने एक इंटरव्यू दिया जहां उन्होंने बताया था कि काजोल और अजय को मिलवाने में उनका बहुत बड़ा हाथ था. एक इंटरव्यू में तनीषा ने बताया था कि जब दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी तब वो ही काजोल तक अजय के सारे गिफ्ट्स और मैसेजेज पहुंचाया करती थीं. दरअसल, इस मामले में अजय देवगन काफी शर्मीले थे तो तनीषा उनकी मदद करती थीं. इतना ही नहीं, दोनों के मिलने तक की जगह भी तनीषा ही डिसाइड करती थीं.

घरवालों को पहले से पसंद थे अजय

तनीषा ने बताया कि काफी दिनों बाद काजोल ने घरवालों से अजय के बारे में बात की. एक-दूसरे को काफी दिनों तक डेट करने के बाद काजोल ने अपने रिलेशनशिप के बारे में घरवालों को बताया. तनीषा ने बताया कि घरवालों को अजय देवगन पहले से ही बहुत पसंद थे और जब उन्हें इस रिश्ते के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी. कहा जाता है कि काजोल की मां तनूजा को अजय देवगन के पिता वीरू देवगन एक इंसान के तौर पर बहुत पसंद थे. वह उनके काम की भी फैन थीं. उन्हें लगा कि अजय भी अपने पिता की तरह ही होंगे इसलिए उन्होंने तुरंत इस रिश्ते के लिए हां कर दी.

देखें फोटोशूट की तस्वीरें-

1.

2.

3.

4.

5.

6.

 

पढ़ें- करिश्मा कपूर से अफेयर से लेकर काजोल से शादी टूटने की नौबत तक, जानिए अजय देवगन के 5 राज़

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button
?>