बॉलीवुड

जिम ऑउटफिट में बॉलीवुड हसीनाओं को मात देती हैं ये स्टार बीवियां, फिटनेस में भी हैं चार कदम आगे

आज के दौर में हर व्यक्ति खासतौर पर लड़कियां अपने फिगर को लेकर काफी सचेत रहती हैं. वह घंटों-घंटों तक जिम में पसीना बहाती हैं, खूब कसरत करती हैं, सुबह-सुबह मॉर्निग वॉक या फिर रनिंग करने जाती हैं, तब जाकर उन्हें एक आकर्षक फिगर मिलता है. बॉलीवुड में अनेकों ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो सुंदर होने के साथ-साथ एक आकर्षक फिगर की मल्लिका भी हैं. सोशल मीडिया पर आये दिन इन अभिनेत्रियों की जिम के बाहर की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. वैसे तो ये अभिनेत्रियां सभी कपड़ों में खूबसूरत दिखती हैं लेकिन जिम के कपड़ों में वह बेहद हॉट नजर आती हैं.

लेकिन आजकल फिटनेस के मामले में बी-टाउन एक्टर्स की पत्नियां भी कम नहीं हैं. भले ही वह इंडस्ट्री में काम नहीं करतीं लेकिन अपनी फिटनेस को लेकर सतर्क रहती हैं और जिम जाना नहीं भूलतीं. सिर्फ फिटनेस ही नहीं बल्कि खूबसूरती के मामले में भी कुछ बी-टाउन एक्टर्स की बीवियां बॉलीवुड अभिनेत्रियों से आगे हैं. मीरा राजपूत तो आये दिन अक्सर जिम के बाहर स्पॉट होती रहती हैं. हाल ही में जेनेलिया और सीमा खान भी जिम के बाहर देखी गयीं. जिम ऑउटफिट में ये हसीनाएं बेहद हॉट लग रही थीं. एक नजर आप भी डालिए इनके जिम लुक पर…

मीरा राजपूत

मीरा राजपूत बॉलीवुड एक्टर शहीद कपूर की बीवी हैं और अक्सर जिम के बाहर देखी जाती हैं. मीरा की फिटनेस देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा पायेगा कि वह दो बच्चों की मां हैं. हाल ही में मीरा जिम के बाहर स्पोर्ट्स ब्रा, ब्लैक स्किनफिट जैगिंग और जैकेट पहने स्पॉट हुई थीं, जिसमें वह बेहद हॉट दिख रही थीं. बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर रहने के बावजूद मीरा की ड्रेसिंग सेंस कमाल की है. वह आये दिन अपने लुक से लोगों को इम्प्रेस करती हैं.

सीमा खान

सीमा खान बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान की पत्नी हैं. सीमा भी फिटनेस फ्रीक हैं और हाल ही में वह जिम के बाहर स्पॉट हुई थीं. इस दौरान उन्होंने ब्लैक टैंक टॉप के साथ ब्लू स्किनफिट जैगिंग पहना था. जिम लुक को कंप्लीट करने के लिए सीमा ने पोनी बनाई थी, आंखों पर काला चश्मा लगाया था और न्यूड मेकअप किया था. साथ ही उन्होंने लाल रंग का एक बैग भी कैरी किया था. आपको बता दें भले ही सीमा फिल्म इंडस्ट्री से दूर हों लेकिन खूबसूरती के मामले में वह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं.

जेनेलिया डिसूजा

जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड अभिनेत्री हैं लेकिन रितेश देशमुख से शादी के बाद वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गयीं. लेकिन जिम और फिटनेस से वह दूर नहीं हो सकीं और आये दिन जिम के बाहर देखी जाती हैं. जेनेलिया कई बार इवेंट या पार्टी में पति रितेश के साथ नजर आती हैं. बता दें, जेनेलिया और रितेश ने फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ से साथ डेब्यू किया था. हाल ही में जब जेनेलिया जिम के बाहर दिखी थीं तब उन्होंने ब्लैक टी-शर्ट स्काई ब्लू जैगिंग डाला था. साथ ही कैप लगाकर एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया था.

पढ़ें- शादी होते ही एक्टिंग से संन्यास ले बैठी थी बॉलीवुड की ये 6 अभिनेत्रियाँ, अब कर रही ये काम

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button
?>