दिलचस्प

‘जोगीरा सारा रारा’ पर भाभी के होली डांस ने लगा दी आग – वीडियो हुआ वायरल

कुछ ही दिनों में होली आने वाली है, जिसका हर भाभी देवर को इंतजार रहता है। ऐसे में सोशल मीडिया एक वीडियो खुब वायरल हो रहा है। जिसे लेकर खूब चर्चा हो रही है और इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों द्वारा शेयर किया गया है। वैसे ऐसे वीडियो काफी जल्दी वायरल हो जाते है और हजारों लाखों तक पहुँच जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तैर रहा है और लोगों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है। दरअसल, यह कोई आम वीडियो नहीं है, इस वीडियो में एक भाभी होली के फेसम सांग जोगीरा सारा पर डांस कर रही हैं। जिसे देख अभी से होली की गर्मी आ गयी है। Bhabhi Dance Holi song.

आप तो जानते ही हैं कि रंगों के त्योहार ‘होली’ जैसी मस्ती शायद ही किसी और त्योहार में देखने को मिलती हो। देश भर में होली की तैयारी त्योहार की तारीख से एक महीना पहले ही शुरु हो जाती है और देश के विभिन्न हिस्सों में इसे अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस डांस वीडियो का वायरल होना लाजमी है। आज हम आपको एक भाभी का ऐसा डांस दिखाने जा रहे हैं जो आपको लंबे समय तक याद रहेगा। ‘जोगीरा सारा रारा’ गाने पर इस भाभी ने ऐसा डांस किया है लोग हैरान परेशान हो गए हैं। इस भाभी का देसी डांस देखकर आप भी झूम उठेंगे। ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

देखिए… जोगीरा सारा रारा पर भाभी का हॉट डांस –

Back to top button
?>