चुटकुले

जोक्स: बाबाजी का प्रवचन सुन हस्बैंड घर आया और बीवी को गोद में उठा लिया, जाने फिर क्या हुआ

जोक्स पढ़ना हर किसी को पसंद होता हैं. शायद ही कोई ऐसा हो जिसे जोक्स पढ़ने में मजा नहीं आता हैं. यदि कोई ऐसा हैं भी तो उससे बोरिंग इंसान कोई नहीं हैं. खैर हर बार की तरह आज भी हम आपके लिए ढेर सारे जोक्स लेकर आए हैं. हमारा दावा हैं कि इन जोक्स को पढ़कर आपके चेहरे की मुस्कान काफी बड़ी हो जाएगी. आपअपने टेंशन को अलविदा कह देंगे. हम खासकर आपके लिए चुन चुन के सिर्फ अच्छे और मजेदार जोक्स ही लेकर आए हैं. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन्हें पढ़ते हैं और खूब हँसते हैं.

Dad – बेटा लस्सी पीयेगा..?? Kid – नही…!!!
Dad – बेटा दूध पीयेगा..?? Kid – नही…!!!
Dad – बेटा जूस पीयेगा..?? Kid – नही…!!!
Dad – “बिल्कुल माँ पर गया है, लगता खून ही पीयेगा…!!!”

माँ वहीँ बैठी थी, उससे रहा नहीं गया.!
Mom – बेटा एपल खाओगे..? Kid – नही.!
Mom – बेटा आम खाओगे..? Kid – नही.!
Mom – बेटा ऑरेंज खाओगे…? Kid – नही.!
Mom – “बिल्कुल बाप पर गया है, चप्पल ही खाएगा.!”

अध्यापक – “भाईचारा” शब्द का प्रयोग करते हुए
कोई वाक्य बनाओ…!!!
चिंटू – मैंने दूध वाले से पूछा, तुम दूध इतना महंगा
क्यों बेचते हो तो वह बोला
भाई चारा महंगा हो गया है…!!! दे थप्पड़, दे थप्पड़..

ता (एयर होस्टेस से) – आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है…!!!
एयर होस्टेस ने ज़ोरदार थप्पड़ संता के मुँह पर मारा…!!
संता – कमाल है, आदत भी वही है.

Pappu Funny Jokes: –
पप्पू नेपाली से : तुम अमेरिकन हो.?
नेपाली : नहीं, मैं नेपाल का हूँ.!
पप्पू : नहीं, तुम अमेरिकन हो.!
नेपाली : नहीं भाई, मैं नेपाल का हूँ.!

पप्पू : नहीं, तुम अमेरिकन हो,
नेपाली (गुस्से में) : हां, मैं अमेरिकन हूँ.!
पप्पू – लेकिन, लगते तो नेपाली जैसे हो..

एक बार फिर पप्पू बोर्ड की परीक्षा में
टॉप होते-होते बचा…!!!
प्रश्न: – नाइन (nine) किसे कहते हैं..??
पप्पू: – “नाई” की लुगाई को नाइन कहते हैं,
“Nine” is the wife of नाई, She goes door to door देवे बुलावा…

 

लड़को को उस समय
सबसे ज्यादा गुस्सा आता है जब ऑटो में
2 लड़कियों के बीच में लड़का बैठा हो
तब तीसरी लड़की के आने से
ऑटो वाला बोले भाई तू आगे आजा

बच्चे क्या कर रहे हैं आजकल ?
बड़ा बेटा SBI में,
उसकी पत्नी AXIS में,
छोटा बेटा PNB में,

उसकी पत्नी HDFC में और बेटी YES बैंक में है ।
अच्छा! सब सेटल हो गए ?
नहीं, लाइन में लगे हैं मेरे भाई।

एक लडकी ने पिज्जा शॉप मेँ जा कर पिज्जा आर्डर किया ।
वेटर बोला : मैडम। इसके 4 पिस करुँ या 8 पिस ?
लडकी बोली : 4 पिस ही कर दो। 8 खाऊँगी तो मोटी हो जाऊँगी ।।

“रेलवे स्टेशन” मे लिखा था,
अंजान आदमी से कोई चीज ना ले!
बस फिर क्या था,
हमने टिकट ही नही लिया
” अभी पिता जी थाने से छुड़वाकर लाए हैं

पत्नि- देखो बाहर बारिश हो रही है ।
मौसम कितना हसीन है।
आपका क्या प्लान है ….?
पति- मेरा तो वही है 178 में 1 जी बी का 28 दिन के लिये ।
पत्नि- मर जाओ इस मोबाईल मे घुसकर ….?

ये जोक्स अच्छे लगे तोइन्हें दूसरों के साह साझा जरूर करे. इस तरह वे लोग भी इनका भरपूर आनंद ले पाएंगे.

Back to top button
?>