चुटकुले

Diwali Jokes: बीवी- पिछली दिवाली पलंग गिफ्ट किया था, इस बार क्या इरादा हैं? पति- उस पलंग में..

दिवाली का त्यौहार नजदीक आ रहा हैं. ऐसे में आप सभी इसकी तैयारियों में लगे होंगे. दिवाली के दिन हर तरफ हर्ष उल्लास आ माहोल रहता हैं. इन दिनों छुट्टियाँ भी होती हैं तो लोगो को अपनी पढ़ाई या काम से थोड़ा आराम मिल जाता हैं. बहुत से लोग जो बाहर रहते हैं वो दिवाली पर ही घर आते हैं. कुल मिलकर हम ये भी बोल सकते हैं कि दिवाली का त्यौहार हमें अपनों के और भी करीब ले आता हैं. हम इस दौरान अपने सभी चाहने वालो से मिलते हैं. ऐसे में कई बातचीत और गपशप भी होती ही हैं. इसी दौरान आप अपने साथियों या रिश्तेदारों को कुछ मजेदार जोक्स पढ़कर भी सूना सकते हैं. आपका ये काम और भी आसान करने के लिए हम कुछ ख़ास और मजेदार जोक्स का कलेक्शन लेकर आए हैं. हमारा दावा हैं कि जबी आपके करीबी इन जोक्स को आपे मुंह से सुनेंगे तो वे हंस हंस के लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए फिर बिना किसी देरी के इन चुटकुलों का सिलसिला शुरू करते हैं.

दिवाली पर पटाखे हुए बैन
कोर्ट – पटाखों से प्रदूषण हो रहा है
मैं – अगर पटाखों से प्रदूषण होता है
तो आग लगा दो ऐसे पटाखों को…

पत्नी दिवाली के लिए घर की सफाई कर रही थी पति जैसे ही सोके उठा
पत्नी – कुम्भकर्ण की तरह सोते रहते हो यहाँ आओ जल्दी से मुर्गा बनो
पति – ये क्या बदतमीजी है कोई अपने पति से ऐसे बात करता है क्या
पत्नी – सॉरी जानू बदतमीजी नहीं कर रही मुझे छत के जाले हटाने हैं मेरा हाथ ऊपर नहीं पहुँच रहा

दिवाली पे दो दोस्त मिले

पहला – मेरे पास बम है रॉकेट है, फुलझड़ी है, चरखी है
तेरे पास क्या है ?
दूसरा – मेरे पास… मा…..चिस है
अभी जला दी तो देखता फिरेगा
हैप्पी दिवाली

पत्नी- आपने तो कहा था कि दिवाली के
दिनों में शराब बिलकुल नहीं पिएंगे?
पति- हां, हां कहा था, लेकिन रॉकेट
चलाने के लिए खाली बोतल तो चाहिए ना!

रमन का दिवाली संदेश अपने चाहने वालों के नाम…
दिवाली की साफ-सफाई के दौरान कृपया आपके गर्लफ्रैंड और बॉयफ्रैंड द्वारा दिए गए और आपके द्वारा घर में
छुपाए गए फोटो, प्रेमपत्र, उपहार या कोई अन्य चीजें याद करके घर से बाहर निकाल दें।
अन्यथा घर की सफाई करते समय यह आपके माता-पिता या पत्नी को मिल सकता है
और इस अवस्था में आपके घर में दिवाली से पहले ही बम-पटाखे की आतिशबाजी हो सकती है।

चिंटू- एक बार ‘बुरा न मानो होली है!’,यह कहकर किसी ने मुझ पर रंग फेंक दिया था…।
पिंटू- फिर तुमने क्या किया?
चिंटू- ‘बुरा न मानो दिवाली है!’ ,यह कहकर मैंने उस पर ‘बम’ फेंक दिया।
आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है…!

आशा हैं कि आप ने इन सभी जोक्स को पसंद किया होगा. इन्हें आप अपने दोस्तों को जरूर सुनाए. साथ ही इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे पढ़ हंस सके. इस दिवाली इन जोक्स के माध्यम से भी आप खुशियाँ बाँट सकते हैं. हमारी तरफ से आप सभी को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं.

Back to top button