विशेष

Dhanteras 2019: शुभ मुहूर्त में खरीददारी करने के बाद करें ये उपाय, धन-धान्य से भरा रहेगा जीवन

दिवाली का त्योहार नजदीक आ गया है. इस बार पूरे भारतवर्ष में 27 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. लेकिन उससे पहले धनतेरस है, जिस दिन लोग नई-नई चीजें खरीदते हैं. धनतेरस का अपना एक अलग महत्व है. इस दिन कोई न कोई नया चीज अवश्य लेना चाहिए, यह शुभ होता है. अधिकतर लोग इस दिन पर चांदी या सोने से बनी चीजें खरीदते हैं. वहीं बड़ी संख्या में लोग इस दिन बर्तनों की भी खरीददारी करते हैं. परसों यानी 25 अक्टूबर को धनतेरस है, जिस दिन माता लक्ष्मी और धन के देवता कहे जाने वाले कुबेर की भी पूजा-अर्चना होती है.

मान्यता अनुसार यदि कोई व्यक्ति इस दिन सच्चे दिल के साथ माता लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा करता है तो उसे कभी तंगी का सामना नहीं करना पड़ता और जीवन में संपन्नता बनी रहती है. इस दिन खरीददारी करने और पूजा करने का बहुत महत्व बताया गया है. लेकिन यह भी कहा जाता है कि शुभ मुहूर्त पर पूजा करने पर ही भगवान फल देते हैं. यानी आप अपने मन अनुसार कभी भी पूजा नहीं कर सकते. निर्धारित समय पर पूजा करने से ही आपको लाभ मिल पायेगा. ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको धनतेरस पूजा के मुहूर्त और साथ ही एक उपाय के बारे में बताएंगे जिसे खरीददारी करने के बाद करने पर सभी भंडार भरे रहते हैं और जीवन धन-धान्य से परिपूर्ण रहता है.

धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त

– बता दें, इस बार धनतेरस 25 अक्टूबर यानी शुक्रवार को पड़ रहा है.

– धनतेरस पर पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 7 बजकर 8 मिनट से रात के 8 बजकर 14 मिनट तक है.

– यानी आपके पास पूजा के लिए कुल 1 घंटा 6 मिनट का ही समय है.

– प्रदोष काल में की गयी पूजा को भी फलदायी माना जाता है. धनतेरस के दिन प्रदोष काल शाम 5 बजकर 39 मिनट से रात 8 बजकर 14 मिनट तक रहेगा.

धनतेरस के दिन खरीददारी का शुभ मुहूर्त

– दोपहर: 12 बजकर 11 मिनट से 1 बजकर 36 मिनट

– दोपहर: 2 बजकर 17 मिनट से 3 बजकर 20 मिनट

– सांयकाल: 4 बजकर 27 मिनट से 5 बजकर 52 मिनट

– रात्रि: 7 बजकर 1 मिनट से 9 बजे तक

धन के देवता कुबेर को प्रसन्न करने का मंत्र

यदि आप इस दिन धन के देवता कुबेर को प्रसन्न करना चाहते हैं तो पूजा के दौरान ‘ॐ ह्रीं कुबेराय नमः” मंत्र का जाप 108 बार करें. ऐसे करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और कुबेर जी की कृपा आप पर बरसेगी.

खरीददारी करने के बाद समृद्धि के लिए अवश्य करें यह उपाय

  1. धनतेरस की खरीददारी करने के पश्चात हल जुती मिटटी को दूध में भिगोकर उसमें सेमर की शाखा डालकर तीन बार अपने शरीर पर फेरे.
  2. धनतेरस के दिन नया झाडू और सूपड़ा खरीदें और उनकी पूजा करें. ऐसा करने से धन-अन्न की कभी कमी नहीं रहती.
  3. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरी का पंचोपचार पूजन करें. ऐसा करने से आप निरोगी जीवन का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
  4. धनतेरस के दिन मंदिर, गौशाला, नदी के घाट, कुओं, तालाब, बगीचों में भी दिया जलाएं.
  5. धनतेरस के दिन सूर्यास्त के समय दिया प्रज्वलित कर घर, दुकान आदि को प्रकाश से भर दें.
  6. धनतेरस के दिन प्रदोष काल में कार्तिक स्नान करने के बाद घाट, गौशाला, बावड़ी, कुआं, मंदिर आदि स्थानों पर तीन दिन तक दीप जलाएं. ऐसा करने से धन संबंधित परेशानियां समाप्त हो जाएंगी.

पढ़ें- Diwali 2019: धन प्राप्ति के लिए जरूर करें लक्ष्मी मां के साथ गणेश और सरस्वती जी की पूजा

दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा. पसंद आने पर लाइक और शेयर करना न भूलें.

Back to top button